ETV Bharat / state

स्टॉल लगाकर कंट्रोल रेट पर प्रशासन बेच रहा प्याज, ग्राहकों की लगी कतार - जिला प्रशासन व व्यापारी संघ

उज्जैन में जिला प्रशासन व व्यापारी संघ ने मंडी में स्टॉल लगाकर मार्केट से आधे दाम में लोगों को प्याज बेची. लोगों को 2 किलो तक प्याज 45 रुपए प्रतिकिलो की दर से मुहैया करवाई गई.

onion at low cost in ujjain
प्याज के स्टॉल
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:59 PM IST

उज्जैन। एक समय सरकार गिराने वाली प्याज एक बार फिर लोगों को रुला रही है. प्याज की कीमतें आसमाना छू रहीं हैं. अच्छी क्वालिटी की प्याज ने तो शतक मार दिया है. आम आदमी की जेब पर पड़ती महंगाई की मार को कम करने के लिए सरकार व व्यापारी संघ ने कदम उठाए हैं. शहर में प्याज के स्टॉल लगाकर लोगों को कंट्रोल रेट में प्याज मुहैया करवाई गई. मार्केट से आधे दाम में प्याज मिलने के चलते इन स्टॉल पर लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आईं.

प्याज के स्टॉल पर लोगों की कतार

जिला प्रशासन व व्यापारी संघ ने लगाए स्टॉल

एक व्यक्ति को 2 किलो तक प्याज 45 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर दी जा रही है. मार्केट में इसका दाम दोगुना है. जिला प्रशासन व व्यापारी संघ रोजाना मंडी में 45 रुपए प्रतिकिलो की दर से लोगों को प्याज मुहैया करवा रहा है. महज 4 क्विंटल प्याज ही रोजाना कंट्रोल रेट में बेचा जा रहा है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है.

लोगों को मिली राहत

हालांकि लोगों को सस्ते रेट पर प्याज मिल रही है. जिसके चलते उन्होंने कुछ हद तक राहत सांस ली है. प्याज खरीदने आए प्रदीप गुप्ता का कहना है कि 'भले ही लाइन में लगना पड़ रहा है, लेकिन मॉर्केट में महंगी प्याज खरीदेने से तो अच्छा है'.

उज्जैन। एक समय सरकार गिराने वाली प्याज एक बार फिर लोगों को रुला रही है. प्याज की कीमतें आसमाना छू रहीं हैं. अच्छी क्वालिटी की प्याज ने तो शतक मार दिया है. आम आदमी की जेब पर पड़ती महंगाई की मार को कम करने के लिए सरकार व व्यापारी संघ ने कदम उठाए हैं. शहर में प्याज के स्टॉल लगाकर लोगों को कंट्रोल रेट में प्याज मुहैया करवाई गई. मार्केट से आधे दाम में प्याज मिलने के चलते इन स्टॉल पर लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आईं.

प्याज के स्टॉल पर लोगों की कतार

जिला प्रशासन व व्यापारी संघ ने लगाए स्टॉल

एक व्यक्ति को 2 किलो तक प्याज 45 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर दी जा रही है. मार्केट में इसका दाम दोगुना है. जिला प्रशासन व व्यापारी संघ रोजाना मंडी में 45 रुपए प्रतिकिलो की दर से लोगों को प्याज मुहैया करवा रहा है. महज 4 क्विंटल प्याज ही रोजाना कंट्रोल रेट में बेचा जा रहा है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है.

लोगों को मिली राहत

हालांकि लोगों को सस्ते रेट पर प्याज मिल रही है. जिसके चलते उन्होंने कुछ हद तक राहत सांस ली है. प्याज खरीदने आए प्रदीप गुप्ता का कहना है कि 'भले ही लाइन में लगना पड़ रहा है, लेकिन मॉर्केट में महंगी प्याज खरीदेने से तो अच्छा है'.

Intro:उज्जैन किचन से गायब हुआ प्याज को घर में फिर भिजवाने की तैयारी। उज्जैन मंडी में प्रशासन और व्यापारी की और से आम लोगो को राहत
90 रु किलो बिकने वाला प्याज को 45 रुपए में खरीदने के लिए लगी लम्बी लाइन।


Body:उज्जैन आम आदमी को रुलाने वाला प्याज की लगातार बढ़ती कीमत को लेकर अब व्यापारी और प्रशसन आगे आये है , दरअसल आज उज्जैन के सब्जी मंडी में आज एक गाडी में करीब 4 किवंटल प्याज को आम आदमी को 45 रुपए किलो में बेचा गया , जिसके लिए महिला और पुरषों की लम्बी लाइन लग गयी , पिछले एक हफ्ते से प्याज की कीमत 80 से 90 रुपए किलो के बिच चल रही है और आज राहत देने के लिए एक एक आदमी को 2 किलो से प्याज ही दिया गया


Conclusion:उज्जैन किसी समय अटल बिहारी वायजपय की सर्कार गिराने वाला प्याज एक बार फिर आम आदमी को रुला रहा है , देश भर में प्याज की कीमते बड़ी हुई है उज्जैन में तो अच्छी क्वालिटी का प्याज 90 रुपए किलो तक बिक रहा है हालांकि प्रशसन ने कई बार जमा खोरो पर कार्यवाही की लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा और प्याज की कीमते लगातार बढ़ती ही गयी जिसके बाद आम आदमी के घर से मानो प्याज गायब ही हो गया था आज प्रशासन और कुछ व्यापारियों ने मिलकर आम लोगो को राहत देने के लिए किसानो का प्याज बिना किसी टेक्स के सब्जी में बेचने के लिए लाया गया जिसके कीमत 45 रुपए किलो रखी गयी। मंडी में प्याज की लारी पंहुचते ही वंहा आम लोगो की लाइन लग गयी। जिसमे महिला भी शामिल थी , एक व्यक्ति को 2 किलो प्याज ही दिए गए और एक दिन में 4 किवनटल प्याज बेचने का ही लक्ष्य रखा गया है। हालांकि जो लोग प्याज खरीदने आये थे उन्हें ये एक अच्छा प्रयास लगा और आम लोगो ने कहा की बाजार से तो आधे दाम में मिल रहा है , हालांकि व्यापारियों के अनुसार अब रोजाना इस तरह से काम कीमत में प्याज आम आदमी को मोहय्या कराया जाएगा

बाइट --- हरीश कुमार व्यापारी
बाइट ---प्रदीप गुप्ता ग्राहक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.