उज्जैन। जिले के महिदपुर में बीती रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाना चाहा पर इस बीच पुलिस के तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए.
महिदपुर की गणेश चौपाटी में दो समुदायों के बीच शुरु हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी शुरु हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस की कमी के चलते उपद्रवियों पर काबू पाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा, वहीं कुछ लोगों ने खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पत्थरबाजी के बीच 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन एसपी सचिन अतुल और कलेक्टर शंशाक मिश्रा महिदपुर पहुंचे और घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस नजर बनाए हुए है साथ ही 144 धारा लागू कर दी गई है.