उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की सवारी के दौरान पुलिस और पुजारियों के बीच में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान पुजारी और पुलिस के आला अधिकारी के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. वहीं सूचना मिलने पर उज्जैन एसपी और कलेक्टर भी बीच बचाव करते दिखाई दिए. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. ये वीडियो महाकाल की सवारी निकलने से ठीक पहले का बताया जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो एक सीएसपी स्तर के आईपीएस अधिकारी और पुजारी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया की सवारी निकलने से पहले ही महाकाल मंदिर के सभागृह में हंगामा मच गया, फिलहाल अभी तक इस बारे में किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की है, लेकिन जिस तरह से वीडियो वायरल हो रहा है वो काफी शर्मनाक है, क्योंकि आस्था के केंद्र महाकाल मंदिर की छवि इस तरह की घटना से धूमिल होती है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.