उज्जैन। कोरोना वायरस के कारण और लॉकडाकन के चलते महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए डेढ़ महीनों से दर्शन व्यवस्था बंद है, लेकिन फिर भी महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने की फोटो वायरल हो रही हैं, जबकि कर्मचारी और पुजारियों को छोड़कर अन्य का प्रवेश निषेध है.
मंदिर समिति प्रशासक ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं कि आखिर किसकी इजाजत से मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. महाकाल मंदिर में जो श्रद्धालु दर्शन करने आए थे वे इंदौर के बताए जा रहे हैं.
अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसकी इजाजत से इन लोगों ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए हैं. कलेक्टर और महाकाल मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और महाकाल प्रशासक कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिन-रात मीटिंग और कार्य में लगे हुए हैं.