ETV Bharat / state

सतरंगी रोशनी में नहाया बाबा महाकाल का दरबार, रिपोर्ट देख श्रद्धालुओं को दे रहे दर्शन

उज्जैन(ujjain)कोरोना की दूसरी लहर के 80 दिन बाद विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर (mahakaleshwar jyotirlinga) का मंदिर मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.मंदिर में वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति है. पहले ही दिन मंदिर को 8 लाख 25000 रुपए की कमाई हुई.

Mahakaleshwar Jyotirlinga
ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 10:15 AM IST

उज्जैन(ujjain)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर का मंदिर आज यानि मंगलवार से कोरोना की दूसरी लहर के 80 दिन बाद बाबा के तमाम भक्तों के लिए कोविड गाइडलाइन के नियमों के साथ खोल दिया है.मंदिर में पहले ही दिन 8 लाख 25000 रुपए की कमाई हुई. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले 1 जनवरी 2021 को मंदिर को सबसे ज्यादा कमाई हुई थी.मंदिर समिति ने एक दिन में लड्डू प्रसादी के साथ 32 लाख की कमाई की थी.मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए रंगबिरंगी लाइट्स का प्रयोग किया गया.

temple decorated in colorful lights
रंगबिरंगी रोशनी में सजा मंदिर


महाकाल मंदिर को हुई 8 लाख 25 हजार रुपए की कमाई


80 दिनों के बाद शुरू हुए बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर श्रद्धालू में पहले ही दिन दर्शन करने का क्रेज दिखा. प्राशासन ने कोरोना और डेल्टा प्लस वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए एक दिन में 3500 को ही प्री बुकिंग से दर्शन करने की अनुमति दी. ऐसे 7 स्लॉट में सुबह 6 से रात 8 तक 500-500 श्रद्धालु वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ पहुंचे.लेकिन इसमें ऐसे भी कई लोग थे जो गाइडलाइन जाने बिना दर्शन करने आ गए. हालांकि प्रशासन ने ऐसे लोगो के लिए भी 251 रुपए रसीद के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था कर रखी थी. 3300 श्रद्धालुओं ने आज बाबा के दर्शन कर मंदिर समिति को 8 लाख 25000 का फायदा पहुंचाया.नए साल पर 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे.बुकिंग के जरिए 28000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. 251 रुपए के शुल्क पर 80000 दर्शनार्थियो ने दर्शन किए थे. मंदिर की लड्डू प्रसादी और 251 रुपए के शुल्क से 29 लाख के करीब की कमाई हुई थी. जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने यह जानकारी दी.

devotes reached with vaccine certificate
वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ पहुंचने वाले श्रद्धालु

80 दिन बाद खुल गए बाबा महाकाल के कपाट, इन नियमों के साथ भक्त कर रहे दर्शन

devotes reached with vaccine certificate
वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ पहुंचने वाले श्रद्धालु

रोशनी में रंगा मंदिर


उज्जैन में एक तरफ स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल मंदिर क्षेत्र में मंदिर विस्तारीकरण का काम जोरो पर है. दूसरी तरफ दर्शन करने वाले हजारों लाखों श्रद्धालुओं के लिए बाबा के धाम को अलग रंग में रंगा है. मानो कोई उत्सव हो और बाबा का आंगन अद्भूत रोशनियों से जगमगा उठा हो. मंदिर के हर हिस्से पर लाइटिंग हुई. देर शाम दर्शन करने वाले हर श्रद्धालुओं ने इस नजारे को अपने कैमेरे में कैद कर लिया.

उज्जैन(ujjain)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर का मंदिर आज यानि मंगलवार से कोरोना की दूसरी लहर के 80 दिन बाद बाबा के तमाम भक्तों के लिए कोविड गाइडलाइन के नियमों के साथ खोल दिया है.मंदिर में पहले ही दिन 8 लाख 25000 रुपए की कमाई हुई. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले 1 जनवरी 2021 को मंदिर को सबसे ज्यादा कमाई हुई थी.मंदिर समिति ने एक दिन में लड्डू प्रसादी के साथ 32 लाख की कमाई की थी.मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए रंगबिरंगी लाइट्स का प्रयोग किया गया.

temple decorated in colorful lights
रंगबिरंगी रोशनी में सजा मंदिर


महाकाल मंदिर को हुई 8 लाख 25 हजार रुपए की कमाई


80 दिनों के बाद शुरू हुए बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर श्रद्धालू में पहले ही दिन दर्शन करने का क्रेज दिखा. प्राशासन ने कोरोना और डेल्टा प्लस वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए एक दिन में 3500 को ही प्री बुकिंग से दर्शन करने की अनुमति दी. ऐसे 7 स्लॉट में सुबह 6 से रात 8 तक 500-500 श्रद्धालु वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ पहुंचे.लेकिन इसमें ऐसे भी कई लोग थे जो गाइडलाइन जाने बिना दर्शन करने आ गए. हालांकि प्रशासन ने ऐसे लोगो के लिए भी 251 रुपए रसीद के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था कर रखी थी. 3300 श्रद्धालुओं ने आज बाबा के दर्शन कर मंदिर समिति को 8 लाख 25000 का फायदा पहुंचाया.नए साल पर 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे.बुकिंग के जरिए 28000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. 251 रुपए के शुल्क पर 80000 दर्शनार्थियो ने दर्शन किए थे. मंदिर की लड्डू प्रसादी और 251 रुपए के शुल्क से 29 लाख के करीब की कमाई हुई थी. जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने यह जानकारी दी.

devotes reached with vaccine certificate
वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ पहुंचने वाले श्रद्धालु

80 दिन बाद खुल गए बाबा महाकाल के कपाट, इन नियमों के साथ भक्त कर रहे दर्शन

devotes reached with vaccine certificate
वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ पहुंचने वाले श्रद्धालु

रोशनी में रंगा मंदिर


उज्जैन में एक तरफ स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल मंदिर क्षेत्र में मंदिर विस्तारीकरण का काम जोरो पर है. दूसरी तरफ दर्शन करने वाले हजारों लाखों श्रद्धालुओं के लिए बाबा के धाम को अलग रंग में रंगा है. मानो कोई उत्सव हो और बाबा का आंगन अद्भूत रोशनियों से जगमगा उठा हो. मंदिर के हर हिस्से पर लाइटिंग हुई. देर शाम दर्शन करने वाले हर श्रद्धालुओं ने इस नजारे को अपने कैमेरे में कैद कर लिया.

Last Updated : Jun 29, 2021, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.