ETV Bharat / state

Ujjain News : महाकाल मंदिर की टूटी धर्मशाला में ठहराने के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी - महाकाल मंदिर की टूटी धर्मशाला के नाम पर ठगी

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ ठगी होती थी. अब टूटी हुई धर्मशाला के नाम पर भी ठगी होने लगी. मुंबई के एक श्रद्धालु ने उज्जैन पुलिस में इस बारे शिकायत की है. इसमें कहा गया कि उसके साथ धर्मशाला में कमरा बुक करने के नाम पर ठगी हुई है. (Cheated in name of broken Dharamshala) (Fraud with Devotees in Ujjain)

fraud was detected on arrival in Ujjain
टूटी धर्मशाला में ठहरने के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 1:01 PM IST

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य में महाकाल धर्मशाला को भी तोड़ दिया गया है. मुंबई के एक श्रद्धालु द्वारा गूगल पर सर्च किया गया कि धर्मशाला महाकाल मंदिर की खाली है कि नहीं. उस पर एक नंबर दिखा. जिस पर श्रद्धालुओं ने फोन लगाया. इसके बाद जिसने फोन उठाया उसने श्रद्धालुओं को एक qr-code पर पेमेंट करने के लिए कहा.

उज्जैन आने पर ठगी का पता चला : श्रद्धालुओं ने बुकिंग की और उज्जैन आने पर पता चला कि धर्मशाला तो टूट चुकी है. श्रद्धालु द्वारा दिए गए नंबर पर फोन लगाया तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने में शिकायत आवेदन दिया है. उज्जैन महाकाल के दर्शन आने के लिए मुंबई में रहने वाले आशीष सिंह पिता विनोद कुमार ने 13 जुलाई को एक कमरा बुक करने के लिए ऑनलाइन 500 रुपए जमा कराए थे. जब श्रद्धालु धर्मशाला के लिए मंदिर की ओर पहुंचा तो पता चला कि इस नाम की धर्मशाला मंदिर के विस्तारीकरण कार्य के चलते पहले ही टूट चुकी है.

भस्म आरती में बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया "ॐ"

पुलिस कर रही मामले की जांच : जानकारी मिलने के बाद श्रद्धालु आशीष ने उसी नंबर पर फोन किया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया. श्रद्धालुओं को जब लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत की है. महाकाल थाना पुलिस श्रद्धालु के दिए हुए नंबर पर जांच कर रही है. महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पर महाकाल मंदिर के नाम पर qr-code और नंबर दिखाई दे तो यह गलती बिल्कुल ना करें. आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल धर्मशाला बुक करने के लिए Mahakal Dharamsala0734 255 1714 https://maps.app.goo.gl/W7SSjKHUvwphjDot8 नंबर पर कॉल किया था. लेकिन यहां आने पर ठगी का अहसास हुआ. (Cheated in name of broken Dharamshala) (Fraud with Devotees in Ujjain)

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य में महाकाल धर्मशाला को भी तोड़ दिया गया है. मुंबई के एक श्रद्धालु द्वारा गूगल पर सर्च किया गया कि धर्मशाला महाकाल मंदिर की खाली है कि नहीं. उस पर एक नंबर दिखा. जिस पर श्रद्धालुओं ने फोन लगाया. इसके बाद जिसने फोन उठाया उसने श्रद्धालुओं को एक qr-code पर पेमेंट करने के लिए कहा.

उज्जैन आने पर ठगी का पता चला : श्रद्धालुओं ने बुकिंग की और उज्जैन आने पर पता चला कि धर्मशाला तो टूट चुकी है. श्रद्धालु द्वारा दिए गए नंबर पर फोन लगाया तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने में शिकायत आवेदन दिया है. उज्जैन महाकाल के दर्शन आने के लिए मुंबई में रहने वाले आशीष सिंह पिता विनोद कुमार ने 13 जुलाई को एक कमरा बुक करने के लिए ऑनलाइन 500 रुपए जमा कराए थे. जब श्रद्धालु धर्मशाला के लिए मंदिर की ओर पहुंचा तो पता चला कि इस नाम की धर्मशाला मंदिर के विस्तारीकरण कार्य के चलते पहले ही टूट चुकी है.

भस्म आरती में बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया "ॐ"

पुलिस कर रही मामले की जांच : जानकारी मिलने के बाद श्रद्धालु आशीष ने उसी नंबर पर फोन किया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया. श्रद्धालुओं को जब लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत की है. महाकाल थाना पुलिस श्रद्धालु के दिए हुए नंबर पर जांच कर रही है. महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पर महाकाल मंदिर के नाम पर qr-code और नंबर दिखाई दे तो यह गलती बिल्कुल ना करें. आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल धर्मशाला बुक करने के लिए Mahakal Dharamsala0734 255 1714 https://maps.app.goo.gl/W7SSjKHUvwphjDot8 नंबर पर कॉल किया था. लेकिन यहां आने पर ठगी का अहसास हुआ. (Cheated in name of broken Dharamshala) (Fraud with Devotees in Ujjain)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.