ETV Bharat / state

Mahakal Lok Diwali 2022: महाकाल लोक में दिखा दिवाली का अद्भुत नजारा, रोशनी से जगमग हुए शहर की आप भी देखें एक झलक

वैसे तो दुनिया भर में दीपावली पर्व की धूम देखने को मिली लेकिन महाकाल लोक में फुलझड़ी जलाकर दिवाली की शुरुआत हुई. इसके बाद शहर रंग बिरंगी लाइटों से रोशन हो गया. देखें ड्रोन कैमरे से कैद किए गए वीडियो में महाकाल लोक का नजारा. (ujjain mahakal diwali pooja 2022) (Deep Festival ujjain) (Deepawali festival 2022) (ujjain Mahakal Lok video)

महाकाल लोक में दिखा दिवाली का अद्भुत नजारा
Deepawali festival 2022
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 11:43 AM IST

उज्जैन। ​जिले में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. यहां के लोगों ने अपने घर पर दीप जला कर दीपों का पर्व मनाया. एक दूसरे के घर जाकर दिवाली पर्व की शुभकामना दी. इस मौके पर शहर रोशनी से जगमग दिखाई दिया.इस दौरान ड्रोन कैमरे से बनाए गए वीडियो में शहर का नजारा रंग बिरंगी लाइटों में अद्भुत दिखाई दिया. (ujjain mahakal diwali pooja 2022) (Deep Festival ujjain) (Deepawali festival 2022) (ujjain Mahakal Lok video )

महाकाल लोक में दिखा दिवाली का अद्भुत नजारा

शहर का अद्भुत नजरा: शहर से लेकर गांव तक ​धूमधाम से दिवाली मनाई गई. दीपों से घर-घर उजियारा हुआ. लक्ष्मी पूजन के बाद आतिबाशबाजी का दौर शुरू हुआ. देर रात तक आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होता रहा. लोगों ने सोशल मीडिया और घर-घर पहुंचकर लोगों को दिवाली की बधाई दी. दिवाली पर सजे शहर के अद्भुत नजरे को ड्रोन से देखा जा सकता है.

रंग-बिरंगी लाइटों में डूबा शहर: उज्जैन के फ्रीगंज टावर चौराहे पर ड्रोन से लिए गए वीडियो में शहर में दिवाली की रौनक नजर आई. करीब 800 फीट से अधिक ऊंचाई से लिए गए ड्रोन में हमने यह अद्भुत नजारा कैद किया. मानो पूरा शहर रंग बिरंगी लाइटों से सजा दीप पर्व में डूबा हुआ दिखाई दिया. टावर चौराहे पर ड्रोन से लिए गए VIDEO में शहर में दिवाली की रौनक नजर आई.

Ujjain Mahakal धनतेरस पर महाकाल का पूजन-अभिषेक उज्जैन कलेक्टर सपत्नीक हुए शामिल

चकरी की चमक से घर रोशन: इस दौरान जहां बड़े-बुजुर्ग पूजा-अर्चना और आरती-​भक्ति में लीन रहे. बच्चे पटाखों की मस्ती में खोए रहे. महिलाएं और बच्चियां फुलझड़ी जलाकर ​सुख समृद्ध की कामना की तो चकरी की चमक से घर रोशन दिखे. इस बीच मोहल्ले के जवानों ने पटाखा को लेकर होड़ चली. मानों पटाखे की आवाज से गगन गूंज गया हो. क्योंकि, 2 साल बाद कोरोना से मुक्ति मिलने के साथ लोगों ने दीपावली का उत्सव खुलकर बनाया. (ujjain mahakal diwali pooja 2022) (ujjain mahakaleshwar mandir) (mahakal dhanteras pooja) (ujjain Mahakal Lok video)

उज्जैन। ​जिले में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. यहां के लोगों ने अपने घर पर दीप जला कर दीपों का पर्व मनाया. एक दूसरे के घर जाकर दिवाली पर्व की शुभकामना दी. इस मौके पर शहर रोशनी से जगमग दिखाई दिया.इस दौरान ड्रोन कैमरे से बनाए गए वीडियो में शहर का नजारा रंग बिरंगी लाइटों में अद्भुत दिखाई दिया. (ujjain mahakal diwali pooja 2022) (Deep Festival ujjain) (Deepawali festival 2022) (ujjain Mahakal Lok video )

महाकाल लोक में दिखा दिवाली का अद्भुत नजारा

शहर का अद्भुत नजरा: शहर से लेकर गांव तक ​धूमधाम से दिवाली मनाई गई. दीपों से घर-घर उजियारा हुआ. लक्ष्मी पूजन के बाद आतिबाशबाजी का दौर शुरू हुआ. देर रात तक आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होता रहा. लोगों ने सोशल मीडिया और घर-घर पहुंचकर लोगों को दिवाली की बधाई दी. दिवाली पर सजे शहर के अद्भुत नजरे को ड्रोन से देखा जा सकता है.

रंग-बिरंगी लाइटों में डूबा शहर: उज्जैन के फ्रीगंज टावर चौराहे पर ड्रोन से लिए गए वीडियो में शहर में दिवाली की रौनक नजर आई. करीब 800 फीट से अधिक ऊंचाई से लिए गए ड्रोन में हमने यह अद्भुत नजारा कैद किया. मानो पूरा शहर रंग बिरंगी लाइटों से सजा दीप पर्व में डूबा हुआ दिखाई दिया. टावर चौराहे पर ड्रोन से लिए गए VIDEO में शहर में दिवाली की रौनक नजर आई.

Ujjain Mahakal धनतेरस पर महाकाल का पूजन-अभिषेक उज्जैन कलेक्टर सपत्नीक हुए शामिल

चकरी की चमक से घर रोशन: इस दौरान जहां बड़े-बुजुर्ग पूजा-अर्चना और आरती-​भक्ति में लीन रहे. बच्चे पटाखों की मस्ती में खोए रहे. महिलाएं और बच्चियां फुलझड़ी जलाकर ​सुख समृद्ध की कामना की तो चकरी की चमक से घर रोशन दिखे. इस बीच मोहल्ले के जवानों ने पटाखा को लेकर होड़ चली. मानों पटाखे की आवाज से गगन गूंज गया हो. क्योंकि, 2 साल बाद कोरोना से मुक्ति मिलने के साथ लोगों ने दीपावली का उत्सव खुलकर बनाया. (ujjain mahakal diwali pooja 2022) (ujjain mahakaleshwar mandir) (mahakal dhanteras pooja) (ujjain Mahakal Lok video)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.