ETV Bharat / state

चलती कार में चलता था क्रिकेट सट्टे का खेल, Big Bash League पर लगा रहे थे दांव

उज्जैन क्राइम ब्रांच ने भूखी माता क्षेत्र से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.दोनों युवकों के पास से पुलिस ने दो कार सहित लेपटॉप, सात मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची और करोड़ों का हिसाब बरामद किया है.

Crime branch arrested two accused for online  betting  on cricket in ujjain
चलती कार में क्रिकेट सट्टे का खेल, दो युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:07 PM IST

उज्जैन। उज्जैन क्राइम टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने भूखी माता क्षेत्र से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.दोनों युवकों के पास से पुलिस ने दो कार सहित लेपटॉप, सात मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची और करोड़ों का हिसाब बरामद किया है. दोनों आरोपी ऑनलाइन सट्टा चलती कार में संचालित करते थे.

चलती कार में क्रिकेट सट्टे का खेल, दो युवक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पिछले कई दिनों से क्रिकेट के सट्टे को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. क्राइम टीम ने दबिश देकर भूखी माता क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जिन सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो Big Bash League का सट्टा है. जो कि सिडनी बेस है. उस वक्त सिडनी में जो मैच चला रहा है ये लोग उस पर सट्टा लगा रहे थे. जिसे लेपटॉप के जरिए ऑनलाइन चलाया जा रहा था.

खास बात ये है कि किसी को शक न हो इसलिए आरोपी चलती कार में सट्टा चला रहे थे. ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आरोपी कमलेश दास,वरुण उर्फ सन्नी चौहान को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

उज्जैन। उज्जैन क्राइम टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने भूखी माता क्षेत्र से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.दोनों युवकों के पास से पुलिस ने दो कार सहित लेपटॉप, सात मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची और करोड़ों का हिसाब बरामद किया है. दोनों आरोपी ऑनलाइन सट्टा चलती कार में संचालित करते थे.

चलती कार में क्रिकेट सट्टे का खेल, दो युवक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पिछले कई दिनों से क्रिकेट के सट्टे को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. क्राइम टीम ने दबिश देकर भूखी माता क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जिन सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो Big Bash League का सट्टा है. जो कि सिडनी बेस है. उस वक्त सिडनी में जो मैच चला रहा है ये लोग उस पर सट्टा लगा रहे थे. जिसे लेपटॉप के जरिए ऑनलाइन चलाया जा रहा था.

खास बात ये है कि किसी को शक न हो इसलिए आरोपी चलती कार में सट्टा चला रहे थे. ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आरोपी कमलेश दास,वरुण उर्फ सन्नी चौहान को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

Intro:उज्जैन क्राइम टीम ने पकड़ा करोड़ो का ऑनलाइन सट्टा । दो आरोपी गिरफ्तार
Body:उज्जैन क्राइम टीम को आज उस समय बढ़ी सफलता हाथ लगी जब टीम ने भूखी माता क्षेत्र से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा करने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया दोनो युवकों के पास से पुलिस ने दो चार पहिया वाहन सहित लेपटॉप कई मोबाइल, सट्टा पर्ची ओर करोड़ो का हिसाब बरामद किया है उक्त दोनों आरोपी अपने चार पहिया वाहनों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चलती कार में संचालित करते थे।

Conclusion:उज्जैन क्राइम टीम पिछले कई दिनों से इस क्रिकेट के सट्टे को पकड़ने के प्रयास कर रही थी जहा आज टीम को सफलता हाथ लगी क्राईम टीम ने दबिश मारकर भूखी माता क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के पास उक्त दोनों चौपाया वाहनों को हिरासत में लिया जहां करोड़ों का ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पकड़ा सट्टा Big Bash League का सट्टा है जोकि सिडनी बेस है जिसे लेपटॉप के जरिए ऑनलाइन चलाया जा रहा था किसी को शंका ना हो इसलिए आरोपी गण चार पहिया वाहन में सवार होकर इसका संचालन कर रहे थे टीम ने दबिश के दौरान एक लैपटॉप कई मोबाइल सट्टा पर्ची पुराना हिसाब पकड़ा है ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आरोपी कमलेश दास पिता हरिहर दास निवासी वेद नगर एवं वरुण उर्फ सन्नी चौहान पिता हरीश कुमार मंछमान कालोनी को हिरासत में लिया है।



बाइट ---- एएसपी प्रमोद सोनकर वही एडिशनल एसपी का कहना है की
उज्जैन क्राइम टीम को आज उस समय बढ़ी सफलता मिली है महाकाल थाना क्षेत्रा में भूखी माता रोड है दो वाहन है उस कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा कर रहेथे उस में सिडनी में जो मैच चला रहा है उस यह लोग धंधा कर रहे थे क्राइम टीम इस के पास से दो पेण्ड्रीव मिली है कई लाखो का हिसाब है ओर लेपटॉप है और 7 मोबाइल फोन मिले है जिस से यह धंधा करते थे कही महीनो से यह सट्टे का काम कर रहेथे आज उन को रंगे हाथो पकड़ा है और महाकाल थाना पुलिस को सोप दिया है मेधानिक करवाई की जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.