उज्जैन। जिले के नागदा प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए आज सट्टा कारोबारी का घर जेसीबी और नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से तोड़ दिया. दरअसल जिलाबदर दीपक जैन पर जुआ, सट्टा समेत कई ममालों पर कार्रवाई हो चुकी है, इसके साथ ही आरोपी के पिता ओमप्रकाश और उसके भाई पर भी कार्रवाई की गई है.
- कार्रवाई की मुख्य वजह
पुलिस द्वारा जैन परिवार के सदस्यों पर बार-बार प्रकरण बनाए जाने के बावजूद भी आरोपियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था. यहां तक की जिलाबदर की कार्रवाई होने के बावजूद दीपक जैन अपने ही घर पर बेखौफ होकर अपने परिवार के साथ सट्टे का व्यवसाय चला रहा था. दो दिन पूर्व सोमवार को पुलिस ने घर पर छापा मारकर जिलाबदर दीपक जैन, उसके भाई समरथ जैन और पिता ओम प्रकाश जैन को 37,900 रुपये की सट्टा पर्ची और चाकू के साथ गिरफ्तार किया था. फिलहान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस कार्रवाई में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, बिलग्राम प्रभारी हेमंत सिंह जादौन और नगर पालिका सीएमओ ने कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की है.