उज्जैन। जिले के विराट नगर में सोमवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने कुख्यात गुंडे नईम उर्फ काला के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. दरअसल, नईम उर्फ काला पर उज्जैन शहर के अलग-अलग थानों में 12 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट जैसी घटनाएं शामिल हैं. आज नगर निगम की टीम और पुलिस प्रशासन ने मिलकर विराट नगर स्थित नईम के अतिक्रमण किए मकान पर कार्रवाई की. अधिकारियों की मानें तो आगे और भी इस तरह की कार्रवाई बड़े अपराधियों पर चलती रहेगी. जिसकी लंबी लिस्ट तैयार कर ली गई है.
- आरोपी अब भी फरार
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि "प्रदेश में गुंडे माफियाओं के विरोध जो कार्रवाई की जा रही है. और इसी कड़ी में सोमवार को चिमनगंज में अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले नईम उर्फ काला जिसके अवैध मकान को निगम की टीम ने ध्वस्त किया है. नईम पर 16 अपराध दर्ज हैं. आरोपी पर शहर के तीन अलग थानों में भी अपराध दर्ज हैं. आरोपी अभी पुलिस के चंगुल से फरार हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. वहीं आरोपी के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया है.
अपराधी के अवैध मकान पर जिला प्रशासन की कार्रवाई
- नईम के पर 16 अपराध दर्ज
नईम उर्फ काला पर उज्जैन के अलग-अलग थानों में 16 अपराध दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट ,शराब तस्करी, हफ्ता वसूली, मारपीट जैसी वारदातों को कई बार नईम ने अंजाम दिया है. जिसको लेकर नईम कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल आरोपी नईम अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
- अभी तक करोड़ों की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
गुंडे, माफियाओं के विरोध प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. अब तक कई बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी को शासन ने कब्जे में लिया है और कई अवैध मकान, दुकान भी शासन ने ध्वस्त किए हैं. अभी तक प्रशासन ने करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बदमाशों से छुड़वाई है. वहीं करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बदमाशों की ध्वस्त की गई है. अवैध तरीके से मसालों में मिलावट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. लगातार प्रशासन ने उज्जैन शहर में गुंडे, बदमाश, मिलावट खोर के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.