उज्जैन। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल ही में कोरोना से हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत का मामला भी सामने आया है. ऐसे हालातों में जिला कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शहर की कई कालोनियों में जाकर होम क्वारंटाइन हुए पॉजिटिव मरीजों का हाल जाना. कलेक्टर ने मरीजों के घरवालों से कहा कि वे अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और घर के अंदर ही रहें. वहीं मरीज के आसपास रहने वाले लोगों से भी कलेक्टर और एसपी ने हिदायत दी, कि किसी तरह का लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं.
- कलेक्टर की अपील, कोरोना के लक्षण होने पर छुपाएं नहीं
कलेक्टर ने कहा कि होम क्वारंटाइन हुए मरीजों से कंट्रोल रूम के अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉलिंग के जरिए जानकारी ली जा रही है. कलेक्टर ने कॉलोनी वासियों से भी अपील की है, कि कोरोना के लक्षण होने पर छुपाएं नहीं बल्कि तुरंत जांच कराएं. कलेक्टर ने मरीजों से भी जानकारी ली, कि उन्हें कंट्रोल रूम से समय-समय पर फोन आने के साथ दवाइयां दी गई हैं. या नहीं. निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल भी मौजूद रहे जिन्हें कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गंभीर कोविड पेशेंट्स को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाए. ताकि उन्हें सही तरीके से उपचार मिल सके.