उज्जैन। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद लापरवाहों की भी संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें 33 वर्षीय युवा ने पॉजिटिव रिपोर्ट में छेड़छाड़ की. नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर दिल्ली तक पहुंच गया. जहां से उसे अमेरिका के लिए उड़ान भरनी थी. मामला तब सामने आया, जब नेगेटिव रिपोर्ट के साथ सिटी वैल्यू होने की शंका हुई. जांच की गई, तो पता चला कि युवक कोरोना पॉजिटिव है. मामले को तत्काल कलेक्टर ने संज्ञान में लिया. संक्रमित युवक अब अपने घर पर ही होम आइसोलेट है.
मेडिकल कॉलेज का गजब प्रबंधन! दो बार मरकर भी जिंदा लौटा कोरोना संक्रमित
हालांकि ऐसा ही एक मामला तीन दिन पूर्व भी आया था, जिसमें संक्रमित मरीज उज्जैन में घूमता पाया गया. इसने खुद स्वीकारा था कि वह कोरोना पॉजिटिव है. मामले की जानकारी लगते ही एएसपी द्वारा युवक पर कार्रवाई की गई थी.
ऐसे पकड़ाया संक्रमित युवक
दरअसल 33 वर्षीय यह युवक गोंदा की चौकी का रहने वाला है, जो अमेरिका में जॉब करता है. चूंकि युवक को अमेरिका वापास लौटना था, तो रूल्स के मुताबिक कोरोना की जांच करवाना जरूरी है. उसने आरडी गार्दी मेडिकल कॉलेज से कोरोना जांच करवाई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. होम क्वारंटाइन होने के बजाय वह अमेरिका जाने की तैयारी करने लगा. रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर उसने जिम्मेदारों को नेगेटिव रिपोर्ट दिखाई. युवक दिल्ली तक आसानी से पहुंच गया. मामले की सूचना तब आधिकरियों को लगी, जब कोविड-19 जांच करवाने के बाद युवक ने अपनी रिपोर्ट आरआर टीम को भेजी. इसमें रिपोर्ट नेगेटिव के साथ ही सिटी वैल्यू भी भेजी गई. टीम ने जांच की, तो पाया रिपोर्ट नेगेटिव है, तो सिटी वैल्यू कैसे भेजी गई ?, क्योंकि जब किसी मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव होती है, तो उसकी सिटी वैल्यू नहीं दी जाती. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही सिटी वैल्यू दर्शाई जाती है.