उज्जैन। एक साथ 33 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद राहत भरी खबर आज आई है. मेडिकल कॉलेज से 18 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं. उज्जैन में अब तक स्वस्थ्य हुए मरीजों का आंकड़ा 164 तक पहुंचा है.
उज्जैन में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं स्वस्थ हुए मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं जो कि एक राहत भरी खबर है. आज कुल 18 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जिसमें 4 साल का मासूम भी घर लौटा है. अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत ने कहा कि कोरोना के लक्षण होने पर छिपाएं नहीं, बल्कि तुरन्त डॉक्टर के पास जाएं. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सभी 18 स्वस्थ हुए मरीजों को शुभकामनाएं देकर अपने घरों के लिए विदा किया.
साथ ही यह भी कहा कि वे कोरोना से जंग जीतकर जा रहे हैं, इसीलिये वे कोरोना वॉरियर्स हैं, अपने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को भी कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक करें और साथ ही कोरोना के थोड़े भी लक्षण महससू हों तो बिना देर किए डॉक्टर की सलाह लें.