उज्जैन। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा लगातर बढ़ती जा रही है. सरकार को भी अब यही एक उपाय म्रत्यु दर और मरीजों की बढ़ती संख्या को कम करने का नजर आ रहा है, लेकिन ऐसे में गरीब तबके के लोगों को राशन पानी का की समस्या का समना करना पड़ रहा है. सरकार ने लॉक डाउन 8 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है. इस दौरान 8 से 12 बजे तक किराना व्यपारी, आटा चक्की और पशु आहार वाली दुकानों को छूट दी गई है, वही सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े गरीब परिवारों की कोविड-19 संक्रमण के कारण आजीविका प्रभावित होने से बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को खाद्यान्न वितरण करने की घोषणा की है.
कोरोना को मात देकर 86 साल की बुजुर्ग महिला पहुंची घर
8 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
जनता कर्फ्यू को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने 8 मई सुबह 6 बजे तक लागू करने की घोषणा की है. जिसमें किराना, ग्रोसरी, पशु आहार, आटा चक्की की दुकाने सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खुली रह सकेगी. साथ ही प्रशासन ने शुक्रवार को मास्क नहीं पहनने वाले 50 लोगों पर 11,100 रु का जुर्माना लगाया. वहीं 4 लोगों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. शासकीय चरक, माधवनगर हॉस्पिटल और आरडीगार्डी से आज कुल 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो कर घर गए है. जिले से कुल 309 मरीज एक दिन में ठीक होकर घर पहुंचे है.