उज्जैन। उज्जैन-इंदौर के निनोरा टोल नाके पर कांग्रेस नेता की दादागिरी बढ़ गई है. जिससे महिला स्टाफ परेशान है. महिला कर्मचारी तो काम पर आने में भी डर रही है. कांग्रेस नेता बीना टोल दिये वाहन निकालने की बात पर आए दिन महिला कर्मचारियों को डराता है. मामले में शिकायत करने पर थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से साफ मना कर दिया.
टोल नाका मैनेजर भारत सिंह राठौर और महिला कर्मचारियों का आरोप है कि कांग्रेस नेता सोनू शर्मा और उसका भाई गणेश शर्मा आए दिन टोल टैक्स पर विवाद करते हैं और बगैर टोल दिये ही वाहन निकालते हैं. ऐसा करने से मना करने पर महिला कर्मचारियों से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं. बीते शुक्रवार भी यही घटना हुई जिसकी शिकायत नानाखेड़ा थाने पर की लेकिन टीआई सतनाम सिंह ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया और एसपी से मिलने की सलाह दी.
बताया जा रहा है कि सोनू शर्मा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का खास माना जाता है. जिसके चलते आचार संहिता के बावजूद पुलिस सोनू शर्मा पर कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से ही कांग्रेसी नेताओं की दादागिरी के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं.