उज्जैन। तराना से कांग्रेस नेता नंदराम सिंह जाट ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ जांगिड़ पर पैसे लेनदेन को लेकर आरोप लगाया है. नंदराम सिंह ने बताया तराना तहसील के ग्राम ख़ाकरी सुल्तान में धार्मिक स्थल को लेकर जल संसाधन विभाग के एसडीओ जांगिड़ को विधायक महेश परमार ने बोरवेल का लेकर कहा था कि ने बोरवेल करना उचित न समझा.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने जनसहयोग से बोरवेल कराया बोरवेल कराने के बाद ग्रामीण हेडपंप के लिए क्षेत्रीय विधायक से मिले.
विधायक ने अधिकारियों को अवगत कराया पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ जांगिड़ ने हेंडपम्प के एवज में ग्रामीणों से राशि की मांग की और राशि नहीं देने की दशा में हेंडपम्प न लगाने की बात कही.