उज्जैन। नगर निगम के बाहर 7 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने आम जनता से भीख मांग कर अनोखा प्रदर्शन किया. आम जन को मुलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाने व समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं हो पाने के विरोध में 4 दिनों से नगर निगम के बाहर तंबू लगा कर कांग्रेस के 17 पार्षद व कांग्रेस नेता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 13 ठेकेदार कर्ज की वजह से आत्महत्या कर चुके हैं नगर निगम पर 50 करोड़ से अधिक का बकाया है.
निगम के लिए भीख: उज्जैन नगर निगम के बाहर 4 दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेस के पार्षदों को उज्जैन शहर की जनता से भीख मांगने पड़ा. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व पार्षद रवि राय ने निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 13 ठेकेदार कर्ज की वजह से आत्महत्या कर चुके हैं. 50 करोड़ से अधिक का बकाया है निगम में और किसी प्रकार से मूलभूत सुविधाएं जनता को नहीं मिल पा रहीं. कैसे काम करें इसी के चलते राह चलते लोगों, भाजपा नेताओं और उपायुक्त नीगम को रोक कटोरा लिए भीख मांगी है
Also Read |
कर्जे में नगर निगम: उज्जैन नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन नगर निगम पर 50 करोड़ से अधीक का कर्जा है, 13 ठेकेदारों ने आत्महत्या कर ली है कर्ज में आकर. नलों में गंदा पानी आ रहा है, तो स्ट्रीटलाईटें बंद पड़ी हुई हैं. खराब कचरा गाड़ियों के कारण शहर से कचरा समय पर नहीं उठ पा रहा. उद्यान उजड़ रहे हैं वार्डों में विकास कार्य बंद पड़े हैं. सफाई कर्मचारियों की कमी है वहीं निगम की आर्थिक स्थिति खराब है और भाजपा बोर्ड ने नगर निगम को कंगाल कर दिया है. इन सारी समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल द्वारा भूख हड़ताल का निर्णय लिया है जो जारी है.