उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से आज केडी गेट क्षेत्र के जानसापुरा कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने केडी गेट चेक पॉइंट पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. लॉकडाउन व कर्फ्यू की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निरनंतर बनी रहे, यह सुनिश्चित किया जाए.
दरअसल, उज्जैन में कोरोना वायरस का पहला मामला जासपुर से आया था. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों ने जानपुरा मोहल्ले में अंदर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया, रहवासियों से उनकी कुशलक्षेम भी पूछा. कलेक्टर ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि, वे लोग कर्फ्यू का पूरा पालन करें व घरों से बाहर न निकलें, उनकी जरूरत का सामान घर तक पहुंचाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि, यह सब कुछ ही दिनों की बात है. जब कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण स्थापित कर लिया जाएगा. तो जनसापुरा को कंटेंटमेंट क्षेत्र से मुक्त घोषित कर दिया जाएगा. वहीं एस पी मनोज सिंह ने भी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से हालचाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. इसके बाद भी नहीं मानते पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए.