उज्जैन: जिले के व्यापारिक संगठनों के साथ कलेक्टर और एसपी ने महत्वपूर्ण बैठक ली, आज तय होगा कि कैसे उज्जैन के बाजारों को खोला जाए. लॉकडाउन 4.0 समाप्त होने के बाद शहर में चहल-पहल बढ़ गई है. तो वहीं व्यापारियों में दुकानें खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर आज कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज कुमार सिंह ने व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई.
इस बैठक में व्यापारियों से सुझाव लिए गए हैं. आज शाम को आपदा प्रबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी. उस बैठक में इन सुझावों को शामिल किया जाएगा. उसके बाद फाइनल निर्णय लिया जाएगा कि मंगलवार से बाजार किस स्वरूप में खोला जाए. हालांकि जिला कलेक्टर ने कहा कि एक टीम भी बनाई गई है जो बाजारों में घूमेगी और जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.