उज्जैन। महाकाल लोक के पहले चरण के सफल आयोजन कार्यक्रम के लिए तमाम साधु-संत, कारीगरों, मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, आयोजन समिति के सदस्यों, पुलिस व प्रशासनिक अमले सहित पत्रकारों को सीएम शिवराज ने धन्यवाद दिया है. सीएम शिवराज ने उज्जैन के कालिदास अकादमी स्थित संकुल हॉल पहुंच कर धन्यवाद दिया और उनपर पुष्प वर्षा भी की. साथ ही सीएम ने सभी सदस्यों, साधु-संतों व अधिकारियों से चर्चा कर आगे के कार्यों के लिए सुझाव भी मांगे. (cm shivraj thanked members of committees) (mahakal lok program success)
सीएम ने दिया धन्यवाद: सीएम 12 बजे करीब उज्जैन हेलीपेड पहुंचे, जहां सबसे पहले कालिदास अकादमी संकुल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद दिया व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल सदस्यों से चर्चा की. साथ ही आगामी चरण के कार्यों के लिए सुझाव मांगे. सीएम ने आगामी दीपावली पर्व, महाशिवरात्रि पर्व, गुड़ी पड़वा पर्व को लेकर भी योजना बनाने की बाते कही. सीएम ने श्री महाकाल लोक की गरिमा बनी रहे इस पर चिंता जताई है. वहीं बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे उनके खाने पीने रहने की उचित व्यवस्था पर काम करने की योजना बनाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा मैनें इतना अद्भुत और सम्पूर्ण कार्यक्रम कही नहीं देखा. सब महाकाल महाराज की कृपा है. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल के त्रिवेणी संग्रहालय में महाकाल लोक में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ भोजन किया और उनका सम्मान किया.
श्री मेघदूत वन का लोकार्पण: सीएम शिवराज ने श्री महाकाल लोक परियोजना द्वितीय चरण के अंतर्गत मेघदूत वन (अनुमानित लागत 11.36 करोड रुपए ) के शिलान्यास का भूमि पूजन किया. बता दें सीएम सबसे पहले कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीधा श्री महाकाल मंदिर के पास बने महाराजवाड़ा स्कूल परिसर पहुंचे. जिसे दूसरे चरण के कार्यों में हेरिटेज रूप में विकसित किया जाना है,उसका निरीक्षण किया. सीएम ने इस दौरान श्री मेघदूत वन का भूमि पूजन किया और श्री महाकाल लोक का निरीक्षण कर त्रिवेणी संग्रहालय स्थित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मंत्री व विद्यायक पारस जैन, सांसद अनिल फ़िरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल व तामम जिला अधिकारी मोजूद रहे.
क्या क्या कहा सीएम ने विस्तार से जानिए: सीएम शिवराज ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और साधु संतों का सम्मान किया. जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, पुलिस व प्रशासनिक अमले सहित आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए उन पर पुष्प वर्षा कर सीएम ने सबसे सुझाव लिया. जिसमें सीएम ने सबसे अच्छा सुझाव माना श्री महाकाल धाम में 1 मार्च महाशिवरात्रि पर्व से 22 मार्च गुड़ी पड़वा तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैसे पहुंचे, इस योजना पर काम करना, इसके साथ ही गांव-गांव के लोगों को देश विदेश के लोगों को अपने यहां का जल लेकर रुद्र सागर में अर्पित करना और रुद्र सागर के जल को लेकर जाये, इस योजना पर कार्य करने सहित श्री महाकाल लोक की गरिमा बनी रहे. इस पर काम करना लोगों को आकर्षित करना. साथ ही सीएम ने दीपावली पर्व पर श्री महाकाल लोक में प्रत्यके परिवार से आग्रह किया कि एक दीप जरूर जलाकर आएं. सीएम ने कहा में देश ही नहीं विदेशों के प्रमुख लोगों को पत्र लिख प्रसाद भेज कर आमंत्रित करूंगा. साथ ही हर एक व्यक्ति के आने की संख्या तय की जाएगी. उनके खाने पीने रहने की उचित व्यस्था हो इस पर काम होगा. (cm shivraj thanked members of committees) (mahakal lok program success) (cm suggestions for second phase works) (ujjain mahakal lok)