उज्जैन। प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन से प्रदेश के 22 लाख किसानों के खाते में 4,686 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. इसमें सबसे ज्यादा उज्जैन जिले के 1 लाख 44 हजार 123 किसान थे. सीएम शिवराज ने उज्जैन के कालिदास अकादमी स्तिथ पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल से प्रदेश के 22 लाख किसानों के खातों में बटन दबाकर (सिंगल क्लिक) बीमा राशि डाली.
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री शिवराज ने बीमा की राशि व 2019 में खराब हुई खरीफ फसल की राशि को प्रदेश के 22 लाख से अधिक किसानों को ट्रांसफर की, जिसके बाद किसानों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बीमा पॉलिसी में और क्या सुधार हो सकते हैं, इसकी जानकारी भी ली जा रही है.
उन्होंने कहा कि महाकाल की कृपा से सत्ता में अदला बदली हो गई और सवा साल में हमारी सरकार बन गई. किसानों को न्याय मिले यही हमारा संकल्प है. कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस सरकार ने किसानों को धोखा दिया था, पिछली सरकार ने बीमा का 2,200 करोड़ का प्रीमियम भी नहीं भरा. बीजेपी किसी भी किसान को परेशान नहीं होने देगी.
भावांतर का पैसा भी देगी सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''किसानों ने गेंहू की बंपर पैदावार की मैं प्रणाम करता हूं किसानों को, गेंहू रखने के लिए जगह नहीं थी, उसके बावजूद भी खुले में रखा गेंहू हमारी सरकार ने खरीदकर हमने किसान सम्मान निधि को 77 लाख किसानों तक पहुंचाया है.'' सीएम शिवराज ने कहा, ''ये वादा है, प्रदेश में कोई भी कृषि मंडी बंद नहीं होगी. सभी कृषि मंडियां चालू रहेंगी, सभी किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जाएंगे.''