उज्जैन। बिते दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पारस जैन की माता जी का देहांत हो गया था. इसी कारण वह बीजेपी की कार्यशाला में सम्मिलित नहीं हो पाए. दो दिवसीय कार्यशाला का समापन होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद अनिल फिरोजिया और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह पारस जैन के घर पहुंचे. उन्होनें पारस जैन की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की.
महाकाल की नगरी में 'महामंथन' का आज दूसरा दिन, कई दिग्गज मौजूद
मुख्यमंत्री ने की चर्चा
पूर्व मंत्री पारस जैन घर पहुंचे भाजपा नेताओं ने पारस जैन की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की और पारस जैन से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने पारस जैन से बात कर भोपाल के लिए रवाना हुए.