ETV Bharat / state

माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई की CM शिवराज ने की तारिफ - मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

उज्जैन जिले में गुंडे, माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी तारीफ की.

CM Shivraj appreciated to take action against mafias
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:25 AM IST

उज्जैन। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार गुंडे, माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी संबंध में सीएम ने उज्जैन संभाग, मंदसौर और रतलाम जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तारीफ की, जिस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने आभार जताते हुए खुशी जाहिर की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जैन का नाम लेते हुए सीएम ने अधिकारियों की तारीफ की, जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि 'सीएम साहब की माफियाओं को खत्म करने की योजना पर हम हमारी टीम के साथ अच्छा प्रयास कर रहे हैं. इसमें हम एक टीम के रूप में पहले ऐसी अपराधियों की लिस्ट तैयार करते हैं, जिनके विरुद्ध संगीन प्रकरण दर्ज है, जो जिला बदर कर बावजूद जिले में घूमकर दहशत मचाते हैं.'

आशीष सिंह, कलेक्टर
बता दें कि, जिले में हर रोज दो से तीन कुख्यात अपराधी की अवैध संपत्ति को जमींदोज किया जा रहा है, जिसमें अब तक अड़ी बाजी, छेड़छाड़, हफ्ता वसूली, राशन में मिलावटखोरी करने वाले माइनिंग माफिया सहित सभी बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संभाग स्तरीय अधिकारी, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए.

उज्जैन। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार गुंडे, माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी संबंध में सीएम ने उज्जैन संभाग, मंदसौर और रतलाम जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तारीफ की, जिस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने आभार जताते हुए खुशी जाहिर की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जैन का नाम लेते हुए सीएम ने अधिकारियों की तारीफ की, जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि 'सीएम साहब की माफियाओं को खत्म करने की योजना पर हम हमारी टीम के साथ अच्छा प्रयास कर रहे हैं. इसमें हम एक टीम के रूप में पहले ऐसी अपराधियों की लिस्ट तैयार करते हैं, जिनके विरुद्ध संगीन प्रकरण दर्ज है, जो जिला बदर कर बावजूद जिले में घूमकर दहशत मचाते हैं.'

आशीष सिंह, कलेक्टर
बता दें कि, जिले में हर रोज दो से तीन कुख्यात अपराधी की अवैध संपत्ति को जमींदोज किया जा रहा है, जिसमें अब तक अड़ी बाजी, छेड़छाड़, हफ्ता वसूली, राशन में मिलावटखोरी करने वाले माइनिंग माफिया सहित सभी बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संभाग स्तरीय अधिकारी, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.