उज्जैन। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने सुबह 4 बजे होने वाली बाबा महाकाल की भस्मारती में हिस्सा लिया. इसके बाद मंत्री जयवर्धन सिंह ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर प्रदेश की जनता की सुख शांति के लिए कामना की. भस्म आरती के बाद मंदिर के गर्भ गृह में जाकर करीब 10 मिनट तक पूजन अर्चना की.
महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा प्रदेश में गुंडाराज के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में माफिया राज के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर बोले की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्मारती को लेकर श्रद्धालु दूर-दूर से उज्जैन पहुंचते हैं और ऐसे में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह भी आज महाकाल मंदिर पहुंचे.