उज्जैन। मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन पहुंचे, जहां कमलनाथ ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और बाबा की भाद्र मास की पहली सवारी में शामिल हुए. इस दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की पहचान महाकाल से है, यह देश का एक महान स्थान है. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी आवश्यकता थी महाकाल मंदिर के सौंदर्यीकरण की. इसके लिए 300 करोड़ की योजना तैयार की गई है. उनका कहना है कि मुझे इस योजना की पब्लिसिटी की नहीं, बल्कि इसकी क्रियान्वन की चिंता है.
कमलनाथ का कहना है कि मेरी बहुत दिनों से तमन्ना थी कि महाकाल मंदिर और उज्जैन का व्यवस्थित विकास हो. इसके लिए मैंने 300 करोड़ की योजन बनाई है. इस योजना से उज्जैन में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी. उनका कहना है कि बिना प्रचार के मैं महाकाल मंदिर और उज्जैन के विकास के लिए ये काम करना चाहता हूं. ताकि लोग यहां सिर्फ दर्शन के लिए नहीं आएं, बल्कि यहां रुकें और घूमें-फिरें. इसलिए उज्जैन में पर्यटन की सुविधाएं भी बढ़ागी. इसका लाभ रोजगार के रूप में यहां के लोगों को मिलेगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ महाकाल की भाद्र मास की पहली सवारी में शामिल होकर बाबा का पूजन अभिषेक किया और महाकाल की पालकी को अपने कांधों पर लेकर चले. इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा और प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे.