पन्ना : पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-141 और उसके 4 शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. बाघिन के साथ शावकों की अठखेलियां करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पन्ना टाइगर रिजर्व की मंडला गेट अंतर्गत चौकन रपटे के आसपास बाघिन चहलकदमी कर रही है. उसके पीछे-पीछे चारों शावक चल रहे हैं. बता दें कि इस बाघिन ने इसी माह जुलाई में इन चारों शावकों को जन्म दिया है.
पन्ना टाइगर रिजर्व की सारी बुकिंग फुल
पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया "पी-141 बाघिन की लोकेशन मंडल गेट अंतर्गत है. पर्यटकों को यह आसानी से अपने चारों शावको के साथ दिख जाती है. इसीलिए यह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है." तिर्की ने बताया "पन्ना टाइगर रिजर्व की सारी बुकिंग फुल है. ऑनलाइन में बुकिंग भी आगे के कई महीने तक की फुल है". पन्ना नेशनल टाइगर रिजर्व में देश-विदेश के पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को बाघिन व उसके शावकों के दीदार बड़ी आसानी से हो जाते हैं.
- हीरों की धरती पर बाघों की चहलकदमी, नए मेहमानों के आने से गुलजार पन्ना टाइगर रिजर्व
- टाइगर रिजर्व में बहार, पहले ही दिन बाघ के दीदार, जानें-अब जंगल सफारी में ज्यादा रोमांच क्यों
अभी 5 माह के हैं चारों शावक, 20 माह तक बाघिन के साथ रहेंगे
पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार पी-141बाघिन को कॉलर आईडी नहीं पहनाई गई है. लेकिन ये तय है कि उसकी लोकेशन मंडला के जंगल के आसपास ही रहती है. शावको की उम्र 5 माह हो चुकी है. करीब 20 माह तक बाघिन के साथ शावक रहेंगे, जब तक वे जंगल में अपने दम पर रहने के गुर नहीं सीख लेते. इससे पहले भी पर्यटकों को बाघिन और उसके शावक सड़क पर घूमती हुई दिखाई दी है. यहां पहुंचने वाले पर्यटक बाघ और उसके शावकों की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं.