उज्जैन। कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने के लिए सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी लगातार शहर की सीमाओं पर लगे चेकिंग पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने लोगों से उनके अनुमति पास चेक किए. उन लोगों को वापस लौटा दिया गया, जिनके पास, पास नहीं थे. वहीं बाहर से आने वाले वाहन चालकों और यात्रियों का टेम्प्रेचर भी चेक किया जा रहा है.
इस दौरान एएसपी का काफिला मक्सी रोड, पंड्या खेड़ी, श्री सिंथेटिक, लालपुर होते हुए सोडेंग चेकिंग पॉइंट पर पहुंचा. इसके बाद जवासिया, नागझिरी, मताना चेकिंग पॉइंट पर खुद रूपेश द्विवेदी ने लोगों से उनके अनुमति पास चेक किए. जहां लोगों के साथ खुद एडिशनल एसपी ने भी अपना टेम्प्रेचर चेक करवाया.
चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिस जवानों ने एडिशनल एसपी को अपनी समस्याएं बताई, जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए तत्काल निराकरण भी किया. दूसरी ओर मताना चेक पॉइंट पर नागझिरी थाना प्रभारी राम मूर्ति और सब इंस्पेक्टर दिनेश पटेल मौके पर मौजूद रहे. यहां रूपेश द्विवेदी ने आने-जाने वालों का इंट्री रजिस्टर भी चेक किया, जिसमें शाम तक 160 लोगों की इंट्री पाई गई.
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि उज्जैन रेड जोन में है. इसलिए यहां लॉक डाउन 4 के दौरान किसी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी अफवाओं पर ध्यान ना दें.