उज्जैन| केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत जीत के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे. सामाजिक न्याय मंत्री बनने पर समाज जनों ने गहलोत का स्वागत किया. मंत्री गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में विस्थापित करने जा रही है. वहीं मध्यप्रदेश में जल्दी ही सरकार बनाए जाने की बात पर हंसते हुए कहा कि देखते रहिए क्या होता है.
उज्जैन के कीर्ति मंदिर में आज समाज के लोगों ने केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत का स्वागत किया. इसी मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग इकट्ठा हुए. कार्यक्रम से पहले मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर सहित कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत की और गहलोत ने माना कि सरकार जल्दी ही कश्मीरी पंडितों को बचाने की सोच रही है. इसके अलावा आज एक अखबार में छपी खबर जिसमें प्रसिद्ध उद्योगपति ने देश में नफरत के वातावरण से आर्थिक क्षति की बात की, उस पर गहलोत ने कहा कि निश्चित रूप से नफरत विरोधाभास इस तरह का वातावरण होता है तो काम की गति कम होती है.
हरियाली का महामहोत्सव
नागदा में पर्यावरण हितों के लिए नगर पालिका द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान शहरवासियों की सामूहिक भागीदारी से ऐतिहासिक बन गया. शहर की दो उत्कृष्ट सड़क इंगोरिया रोड और महिदपुर मार्ग पर शहर के विभिन्न स्कूली बच्चों, शिक्षकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने एक हजार पौधे रोपकर आयोजन को सार्थक बना दिया.