उज्जैन। उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर सांसद अनिल फिरोजिया की पहल पर केंद्रीय जांच दल उज्जैन पहुंचा है. साथ ही सांसद ने अत्याधुनिक एम्बुलेंस के लिए सीएम को पत्र भी लिखा है.
सांसद ने अनिल फिरोजिया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को 1 मई को पत्र लिखकर केंद्र से अनुरोध किया था कि उज्जैन में कोरोना कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा देश मे सर्वाधिक है. इसलिए यहां पर एक केंद्रीय जांच दल भेजने की मांग की थी. सांसद के प्रवक्ता प्रकाश जैन ने बताया कि सांसद ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र से आए चिकित्सकों के दल को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज सहित माधवनगर ट्रॉमा सेंटर भेजकर पीटीएस की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करवाएं. सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उज्जैन में महज एक ही एम्बुलेंस है जो व्यवस्थाओं के अनुरूप है. इस वक्त कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी साधनों में सबसे ज्यादा जरूरी एम्बुलेंस है, इसलिए यहां तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई जाए.