उज्जैन। शहर में विगत दिनों महिदपुर से पूर्व विधायक रहे नारायण प्रसाद शर्मा के पोते व युवा अधिवक्ता अक्षत शर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से हड़कंप मच गया था. क्योंकि शहर में सीवर पाइप लाइन डालने की वजह से जगह-जगह टाटा कंपनी द्वारा गड्ढे खोदकर उसको अव्यवस्थित रूप से ढका गया है. इसी वजह से अब तक कई हादसे हो चुके हैं, कहीं चेंबर के ढक्कन सड़क से नीचे दबे हैं, तो कहीं ऊपर हैं. इसी वजह से ही युवा अधिवक्ता की मौत हुई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
- दुर्घटना का सीसीटीवी आया सामने
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि अक्षत तेज गति से बाइक पर सवार होकर आ रहा है. इसी बीच अचानक से बिना किसी गाड़ी से टकराए वह उछल जाता है. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. वहीं इस फुटेज से लगभग यह भी साफ हो जाता है कि हादसे की वजह सड़क पर खुदे गड्ढे हैं. जिन्हें ठीक ठंग से ढका भी नहीं गया है. जिसके चलते यह हादसा हुआ.
वकील की मौत से नाराज बार एसोसिएशन, टाटा कंपनी के खिलाफ लामबंद हुए वकील
- लापरवाही के चलते हुई मौत
शहर भर में सीवरेज लाइन बिछाने का काम टाटा कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इसी दौरान सीवर चेंबर भी जगह-जगह बनाए गए हैं. जिसमें चेंबर की रिंग सड़क की सतह से करीब 5 इंच ऊपर है और कहीं 5 इंच नीचे. जो हादसे को आए दिन बुलावा दे रहा हैं. युवा अधिवक्ता व पूर्व विधायक नारायण प्रसाद शर्मा के पोते अक्षत शर्मा की मृत्यु भी इसी लापरवाही के चलते हुई थी. दरअसल हाल ही में इंदौर गेट स्थित टाटा कंपनी द्वारा कार्य पूर्ण कर चेंबर बनाया गया है. अक्षत उसी रास्ते से शहर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. अक्षत का दो पहिया वाहन इसी से टकराया और दुर्घटना में अक्षत की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि अगर टाटा कंपनी और इंजीनियर के खिलाफ शासन ने प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया, तो दोबारा हम सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.