ETV Bharat / state

EPFO अधिकारी पर CBI की कार्रवाई, घर पर छापा मारकर किया अरेस्ट - रिश्वत लेने का मामला

CBI ने रिश्वत लेने के मामले में EPFO ऑफिस में प्रवर्तन अधिकारी पद पर पदस्थ श्यामलाल अखंड को गिरफ्तार किया है.

EPFO अधिकारी पर CBI की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 3:13 PM IST

उज्जैन। CBI ने रिश्वत लेने के मामले में EPFO ऑफिस में प्रवर्तन अधिकारी पद पर पदस्थ श्यामलाल अखंड को गिरफ्तार किया है. महाकाल वाणिज्य स्थित श्यामलाल के घर पर सीबीआई के 12 से अधिक अधिकारियों छापा मारा कार्रवाई करने बाद गिरफ्तार किया है.

EPFO अधिकारी पर CBI की कार्रवाई

CBI की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आसपास के लोगों की माने तो यह छापा रात भर चला और सुबह होते ही श्यामलाल अखंड को सीबीआई के अधिकारी को साथ लेकर चले गए. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि श्यामलाल अखंड ने किसे और कितने की रिश्वत मांगी थी. फिलहाल ना तो अभी तक कोई फरियादी सामने आया है ना ही CBI ने इस मामले में जानकारी दी है.

उज्जैन। CBI ने रिश्वत लेने के मामले में EPFO ऑफिस में प्रवर्तन अधिकारी पद पर पदस्थ श्यामलाल अखंड को गिरफ्तार किया है. महाकाल वाणिज्य स्थित श्यामलाल के घर पर सीबीआई के 12 से अधिक अधिकारियों छापा मारा कार्रवाई करने बाद गिरफ्तार किया है.

EPFO अधिकारी पर CBI की कार्रवाई

CBI की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आसपास के लोगों की माने तो यह छापा रात भर चला और सुबह होते ही श्यामलाल अखंड को सीबीआई के अधिकारी को साथ लेकर चले गए. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि श्यामलाल अखंड ने किसे और कितने की रिश्वत मांगी थी. फिलहाल ना तो अभी तक कोई फरियादी सामने आया है ना ही CBI ने इस मामले में जानकारी दी है.

Intro:उज्जैन में पीएफ ऑफिस में पवर्तन अधिकारी के पद पर कार्यरत श्यामलाल अखंड के मकान पर सीबीआई का छापा


Body:उज्जैन में ईएफओ ऑफिस में पवर्तन अधिकारी के पद पर कार्यरत श्यामलाल अखंड के महाकाल वाणिज्य स्थित घर पर सीबीआई के 12 से अधिक अधिकारियों ने रिश्वत के मामले में छापा मारा सीबीआई के अधिकारी श्यामलाल अखंड को साथ में ले गई


Conclusion:उज्जैन में ईएफओ ऑफिसर के पद पर कार्यरत श्यामलाल अखंड के महाकाल वाणिज्य स्थित घर पर सीबीआई के 12 से अधिक अधिकारियों ने श्यामलाल अखंड के मकान पर रिश्वत के मामले में छापा मारा था आसपास के लोगों की माने तो यह छापा रात भर चला और सुबह होते ही श्यामलाल अखंड को सीबीआई के अधिकारी साथ में लेकर चले गए फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि श्यामलाल अखंड ने किस्सा और कितने की रिश्वत मांगी थी इस मामले में मामले में सीबीआई ने उनको ट्रिप किया है फिलहाल ना तो अभी तक कोई फरियादी सामने आया है ना ही ईएफओ अधिकारी के परिवार वाले मीडिया से बात नहीं करना चाहते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.