उज्जैन। बीजेपी सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीएस डामोर के खिलाफ EOW ने टंकी खरीदी मामले में प्राथमिकी जांच दर्ज कर ली है. सांसद पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए सिंहस्थ के दौरान पानी की टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी की है.
सिंहस्थ टंकी घोटाले की शिकायत के बाद बीजेपी सांसद जीएस डामोर के खिलाफ EOW में प्राथमिकी दर्ज
मध्यप्रदेश के रतलाम से बीजेपी सांसद जीएस डामोर के खिलाफ EOW जांच शुरू कर सकती है, उनके खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जीएस डामोर के खिलाफ EOW में प्राथमिकी दर्ज
उज्जैन। बीजेपी सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीएस डामोर के खिलाफ EOW ने टंकी खरीदी मामले में प्राथमिकी जांच दर्ज कर ली है. सांसद पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए सिंहस्थ के दौरान पानी की टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी की है.
Intro:उज्जैन इंदौर के तत्कालीन पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर और वर्तमान रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर पर सिंहस्थ में हुए टंकी घोटाले की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू में हुई पर्थ्मिकी दर्ज।
Body:
उज्जैन ईओडब्ल्यू ने रतलाम से भाजपा सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर गुमान सिंह डामोर के खिलाफ ईओडब्लू ने टंकी खरीदी मामले में प्राथमिक जांच पंजीबद्ध कर ली है आरोप है कि इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए डामोर ने वर्ष 2016 में पानी की टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी की है सितंबर में आत्मजीत सलूजा ने जो ईओडब्लू को शिकायत की थी
Conclusion:उज्जैन रतलाम से भाजपा सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर गुमान सिंह डामोर के खिलाफ उज्जैन ईओडब्ल्यू ने सिंहस्थ में हुए टंकी घोटाले के मामले में जाँच करते हुए प्राथमिकी दर्ज की हे शिकायत आत्मजीत सलूजा नामक ठेकेदार द्वारा की गयी थी जहा उनके खिलाफ कुछ एहम दस्तावेज मिले हे जिसके बाद डामोर तत्कालीन कार्यपालन यंत्री सहायक यंत्री सहित टेंडर कमेटी के पदाधिकारियों पर अनियमितता का आरोप लगा था इसमें करीब ₹125000000 की टंकी खरीदी में तीन बार टेंडर किए गए थे बताया गया कि खरीदी कीमतें बढ़ा चढ़ाकर की गई जबकि बाजार में टंकिया कम कीमत पर उपलब्ध थी ईओडब्ल्यू के सूत्रों का कहना है कि शिकायत की जांच में आर्थिक गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है इसके बाद ही प्राथमिक जांच पंजीबद्ध की गई है।
बाइट ---राजेश रघुवंशी एसपी ईओडब्ल्यू
Body:
उज्जैन ईओडब्ल्यू ने रतलाम से भाजपा सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर गुमान सिंह डामोर के खिलाफ ईओडब्लू ने टंकी खरीदी मामले में प्राथमिक जांच पंजीबद्ध कर ली है आरोप है कि इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए डामोर ने वर्ष 2016 में पानी की टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी की है सितंबर में आत्मजीत सलूजा ने जो ईओडब्लू को शिकायत की थी
Conclusion:उज्जैन रतलाम से भाजपा सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर गुमान सिंह डामोर के खिलाफ उज्जैन ईओडब्ल्यू ने सिंहस्थ में हुए टंकी घोटाले के मामले में जाँच करते हुए प्राथमिकी दर्ज की हे शिकायत आत्मजीत सलूजा नामक ठेकेदार द्वारा की गयी थी जहा उनके खिलाफ कुछ एहम दस्तावेज मिले हे जिसके बाद डामोर तत्कालीन कार्यपालन यंत्री सहायक यंत्री सहित टेंडर कमेटी के पदाधिकारियों पर अनियमितता का आरोप लगा था इसमें करीब ₹125000000 की टंकी खरीदी में तीन बार टेंडर किए गए थे बताया गया कि खरीदी कीमतें बढ़ा चढ़ाकर की गई जबकि बाजार में टंकिया कम कीमत पर उपलब्ध थी ईओडब्ल्यू के सूत्रों का कहना है कि शिकायत की जांच में आर्थिक गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है इसके बाद ही प्राथमिक जांच पंजीबद्ध की गई है।
बाइट ---राजेश रघुवंशी एसपी ईओडब्ल्यू
Last Updated : Dec 4, 2019, 12:21 PM IST