ETV Bharat / state

मोहर्रम पर नियमों के खिलाफ निकाला ताजिया, 30 लोगों पर मामला दर्ज - Case of keeping the lock outside Imambara

उज्जैन में प्रशासन की पाबंदी के बाद भी खाचरोद में एक धार्मिक आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें प्रतिबंध के बावजूद इमाम बाड़े के बाहर ताजिया रखा गया, जिसके बाद पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Case filed against 30 people for taking out Moharram
मोहर्रम निकालने पर 30 लोगों पर मामला दर्ज
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 2:52 AM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन उज्जैन में प्रशासन की पाबंदी के बाद भी खाचरोद में एक धार्मिक आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें प्रतिबंध के बावजूद एक इमामबाड़े के बाहर ताजिये रखा गया. जिसके दीदार के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने इस तरह के आयोजन पर रोक लगाई थी, साथ ही आयोजन के कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक भी आयोजित की थी, जिसमें मुस्लिम व हिंदू समाज के धर्मगुरू और आम लोग शामिल हुए थे. बैठक में प्रशासन ने साफ निर्देश दिया था कि दोनों समुदाय के किसी भी प्रकार का कोई धार्मिक आयोजन सार्वजनिक रूप से नहीं करेगा.

पुलिस ने इस पूरे मामले में 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिसमें 10 नामजद अज्ञात आरोपी है. पुलिस का कहना है कि वीडिया फुटेज देखकर सबकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन उज्जैन में प्रशासन की पाबंदी के बाद भी खाचरोद में एक धार्मिक आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें प्रतिबंध के बावजूद एक इमामबाड़े के बाहर ताजिये रखा गया. जिसके दीदार के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने इस तरह के आयोजन पर रोक लगाई थी, साथ ही आयोजन के कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक भी आयोजित की थी, जिसमें मुस्लिम व हिंदू समाज के धर्मगुरू और आम लोग शामिल हुए थे. बैठक में प्रशासन ने साफ निर्देश दिया था कि दोनों समुदाय के किसी भी प्रकार का कोई धार्मिक आयोजन सार्वजनिक रूप से नहीं करेगा.

पुलिस ने इस पूरे मामले में 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिसमें 10 नामजद अज्ञात आरोपी है. पुलिस का कहना है कि वीडिया फुटेज देखकर सबकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.