उज्जैन। आयुर्वेदिक डिग्री धारी डॉक्टर ने पिछले दिनों अपने क्लीनिक पर कोरोना संदिग्ध महिला का उपचार किया था. मामले की जानकारी लगने पर तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुशील खंडेलवाल की मक्सी रोड स्थित क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई कर यहां से कुछ कागजात बरामद किए थे. इन दस्तावेजों में डॉक्टर के पास से आयुर्वेदिक डिग्री होना पाई गई थीं, जबकि डॉक्टर एलोपैथिक पद्धति से मरीज का इलाज कर रहा था. इस मामले के सामने आने के बाद माधव नगर थाना पुलिस ने सुशील खंडेलवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
नियम के विरुद्ध इलाज करने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से माधव नगर थाना पुलिस को एक पत्र भेजा गया. जिसमें डॉक्टर पर प्रकरण दर्ज करने का आदेश था. यहां पर माधव नगर थाना पुलिस ने डॉक्टर सुशील खंडेलवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है. पिछले दिनों जिला कलेक्टर ने साफ जाहिर कर दिया था कि फ्लू के मरीजों का इलाज किसी भी क्लीनिक पर नहीं होगा. फ्लू के मरीजों के लिए फ्लू क्लीनिक खोले गए हैं, लेकिन नियम विरुद्ध जाकर डॉक्टर सुनील खंडेलवाल ने एक महिला का उपचार किया था. मामले में डॉक्टर सुशील खंडेलवाल की गिरफ्तारी होना बाकी है.
डॉक्टर सुशील खंडेलवाल ने मक्सी रोड स्थित अपने क्लीनिक पर पिछले दिनों कोरोनावायरस से पीड़ित संदिग्ध महिला का उपचार किया था. जिसकी जानकारी लगने के बाद तहसीलदार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की थी और वहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए थे. जांच पड़ताल में पाया गया कि डॉक्टर सुशील खंडेलवाल के पास एलोपैथिक इलाज करने की कोई भी डिग्री नहीं है. डॉक्टर के पास सिर्फ आयुर्वेदिक इलाज करने की डिग्री थी, लेकिन डॉक्टर एलोपैथिक पद्धति से मरीज का इलाज कर रहा था.