उज्जैन। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी. इसी कहावत को साकार करती हुई ये तस्वीरें उज्जैन शहर की है. जहां मंगलनाथ मंदिर स्तिथ छोटे पुल में हुए एक हादसे में अनहोनी होने से बच गई, यहां एक वाहन पुल के रैलिंग से टकराया और आधा वाहन रैलिंग के पार हो गया, लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ ने तीर्थ यात्री परिवार की जान बच गई.
![Car half-hung in chhota pool railing near by Mangalnath temple in Ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8814195_thu.png)
बताया जा रहा है परिवार उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए आया था, इस दौरान मंगलनाथ मंदिर के पास अचानक हादसा हो गया, वहीं गाड़ी को पुल से लटकती हुई देखकर मंदिर के आसपास के ग्रामीण पहुंचे, और किसी तरह वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन की मदद से वाहन को भी रोड पर लाने की प्रयास किया जा रहा है.
![Car half-hung in chhota pool railing near by Mangalnath temple in Ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8814195_th.png)