उज्जैन। उज्जैन से जीरापुर जा रही यात्री बस जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपानिया के पास उज्जैन आगर रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. यहां रोड निर्माणाधीन है और पिकउप वाहन को बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से यात्रियों को उज्जैन के जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया.
यात्री बोले - गलती ड्राइवर की है : उज्जैन से अगर होते हुए जीरापुर जा रही वीके यादव की बस घटिया थाना क्षेत्र के पास निपानिया में असंतुलित होकर पलटी खा गई. यात्रियों का कहना है कि गलती ड्राइवर की है. तेज गति के कारण हादसा हुआ है. गनीमत ये रही कोई जनहानि इस दौरान नहीं हुई.
Sehore Bus Accident News: सीहोर में यात्री बस पलटी, 17 लोग घायल, गंभीर घायलों को भोपाल किया रेफर
एम्बुलेंस से यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया : आसपास के लोगों के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से यात्रियों को अस्ताल पहुंचाया. पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के ग्रामीणों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया था. (Bus going from Ujjain to Agar overturns) (Dozens of passengers injured)