उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रशासन के निर्देश पर भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने अवैध संपत्ति तोड़ने का आगाज कर दिया है. उज्जैन का कुख्यात अपराधी ओम जाटव के दो मकानों को पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया.
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि उज्जैन शासन के निर्देशानुसार माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चिमनगंज थाना क्षेत्र के साहेब खेड़ी दुर्गा कॉलोनी में प्रकाश उर्फ ओम जाटव के दो मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है. एडिशनल एसपी के मुताबिक बदमाश ओम जाटव द्वारा निर्मित अवैध संपत्ति(दो मंजिला) मकानों को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा गिराने की कार्रवाई की गई.
कुख्यात आरोपी है ओम जाटव
अपराधी ओम जाटव पर 5 हत्या के मामले सहित कुल 65 अपराध उस पर लगे हैं. वह उज्जैन में हुए विभिन्न गंभीर अपराधों में वो संलिप्त रहा है. अपराधी के विरुद्ध हत्या के प्रकरण, हत्या का प्रयास, घर घुसकर मारपीट, लूट, अवैध हथियार रखना, बलवा, मारपीट, चोरी, डकैती की तैयारी, शासकीय कार्य में बाधा जैसे मामले दर्ज है, अपराधी का पूरे क्षेत्र में आतंक था और जो वर्तमान में घटिया थाने में 3 मई 2020 को हुए हत्या के प्रकरण में आरोपी है.