ETV Bharat / state

उज्जैन: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन - Ujjain Chinese President's effigy burnt

उज्जैन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बॉर्डर पर हुए भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प और 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया और चायनीज प्रोडक्ट के बहिष्कार की अपील की.

Ujjain
Ujjain
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 4:55 PM IST

उज्जैन। चीन और भारत के सैनिकों में हुई झड़प के बाद देश के 20 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद देशवासियों में खासा आक्रोश है. इसी के चलते आज उज्जैन में भाजपाइयों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया और चाइना के सामान की होली जलाकर चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की अपील की.

चीन के फौजियों ने हमारे देश के फौजियों के साथ धोखा करते हुए उन पर हमला कर दिया था, जहां भारत के जवानों ने भी मुंह तोड़ जवाब देते हुए चीन के सैनिकों को अच्छा सबक सिखाया. हालांकि इस झड़प में हमारे सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. इसी के चलते पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल व्याप्त है.

चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन

ऐसे में उज्जैन के देवास गेट चौराहे पर दौलतगंज मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया और चीनी सामानों की होली जलाई गई. इस दौरान देश के सभी देशवासियों से अपील की गई है कि चाइनीज सामानों का देशवासी पूरी तरह से बहिष्कार करें और अपने देश की सेना के सैनिकों का हौसला अफजाई करें.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से पिछले कई दिनों से चीन लगातार अपनी नापाक कोशिश से हमारी सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा है और सैनिकों से विवाद कर रहा है, ऐसे में भारत भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. देशवासियों को चीनी सामान के बहिष्कार करने की जरूरत है, क्योंकि चीन को अगर हराना है तो उसे आर्थिक रूप से कमजोर करना होगा.

उज्जैन। चीन और भारत के सैनिकों में हुई झड़प के बाद देश के 20 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद देशवासियों में खासा आक्रोश है. इसी के चलते आज उज्जैन में भाजपाइयों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया और चाइना के सामान की होली जलाकर चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की अपील की.

चीन के फौजियों ने हमारे देश के फौजियों के साथ धोखा करते हुए उन पर हमला कर दिया था, जहां भारत के जवानों ने भी मुंह तोड़ जवाब देते हुए चीन के सैनिकों को अच्छा सबक सिखाया. हालांकि इस झड़प में हमारे सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. इसी के चलते पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल व्याप्त है.

चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन

ऐसे में उज्जैन के देवास गेट चौराहे पर दौलतगंज मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया और चीनी सामानों की होली जलाई गई. इस दौरान देश के सभी देशवासियों से अपील की गई है कि चाइनीज सामानों का देशवासी पूरी तरह से बहिष्कार करें और अपने देश की सेना के सैनिकों का हौसला अफजाई करें.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से पिछले कई दिनों से चीन लगातार अपनी नापाक कोशिश से हमारी सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा है और सैनिकों से विवाद कर रहा है, ऐसे में भारत भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. देशवासियों को चीनी सामान के बहिष्कार करने की जरूरत है, क्योंकि चीन को अगर हराना है तो उसे आर्थिक रूप से कमजोर करना होगा.

Last Updated : Jun 17, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.