ETV Bharat / state

BJP Ujjain Paras Jain Angry : उज्जैन उत्तर सीट से 6 बार के विधायक पारस जैन टिकट कटने से आहत, सांसद फिरोजिया मनाने पहुंचे - टिकट नहीं मिला तो नागेश्वर यात्रा पर गए

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा घोषित प्रत्याशियों का पार्टी में ही विरोध जारी है. उज्जैन उत्तर से 6 बार के विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन टिकट कटने से नाराज हैं. उन्हें मनाने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया उनके आवास पर पहुंचे. वहीं, पारस जैन का कहना है कि टिकट कटने से पहले मुझसे एक बार बात करना भी मुनासिब नहीं समझा गया. इसलिए वह आहत हैं. BJP Ujjain Paras Jain Angry

BJP Ujjain Paras Jain Angry
6 बार के विधायक पारस जैन टिकट कटने से आहत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 3:00 PM IST

6 बार के विधायक पारस जैन टिकट कटने से आहत

उज्जैन। उज्जैन उत्तर से बीजेपी के छह बार के विधायक और मंत्री रहे पारस जैन को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर पारस जैन घर पर ही आराम कर रहे हैं. लेकिन अभी भी पारस जैन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पार्टी के लोग उनसे आकर बात करें तो फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उनके नाराज होने की खबरों के बीच उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया उनके निवास पर पहुंचे. सांसद ने पारस जैन का मुंह मीठा कराया. पारस जैन ने भी अनिल फिरोजिया का मुंह मीठा मुंह कराया.

टिकट काटने के लिए साजिश क्यों : नाराज पारस जैन का कहना है कि टिकट तय करने वाले एक बार मुझसे पूछ लेते तो ठीक होता. बता दें कि पारस जैन उज्जैन उत्तर से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे. पारस जैन का कहना है कि उन्हें ऊपर से भरोसा भी मिला था. इस बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अस्वस्थ बताकर पोस्टर वायरल कर दी. गौरतलब है कि इसके बाद पारस जैन ने योग और व्यायाम करते हुए पार्टी को संदेश दिया. इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

टिकट नहीं मिला तो नागेश्वर यात्रा पर गए : पारस दैन का टिकट काटकर अनिल जैन कालूहेड़ा को उम्मीदवार के रूप में बीजेपी ने उतार दिया. पारस जैन की नाराजगी इस बात से है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक बार भी उनसे पूछा नहीं. बता दें कि जैसे ही उत्तर से अनिल जैन कालूहेड़ा का टिकट फाइनल हुआ तो पारस जैन नागेश्वर की यात्रा पर चले गए. पारस जैन ने एक पोस्ट सोशल मीडिया भेजी थी, जिसमे दुःख जाहिर करते हुए लिखा था कि कम से कम मुझसे एक बार तो पूछ लेते. इसी नाराजगी को दूर करने के लिए अब बीजेपी नेता जुटे हैं.

6 बार के विधायक पारस जैन टिकट कटने से आहत

उज्जैन। उज्जैन उत्तर से बीजेपी के छह बार के विधायक और मंत्री रहे पारस जैन को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर पारस जैन घर पर ही आराम कर रहे हैं. लेकिन अभी भी पारस जैन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पार्टी के लोग उनसे आकर बात करें तो फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उनके नाराज होने की खबरों के बीच उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया उनके निवास पर पहुंचे. सांसद ने पारस जैन का मुंह मीठा कराया. पारस जैन ने भी अनिल फिरोजिया का मुंह मीठा मुंह कराया.

टिकट काटने के लिए साजिश क्यों : नाराज पारस जैन का कहना है कि टिकट तय करने वाले एक बार मुझसे पूछ लेते तो ठीक होता. बता दें कि पारस जैन उज्जैन उत्तर से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे. पारस जैन का कहना है कि उन्हें ऊपर से भरोसा भी मिला था. इस बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अस्वस्थ बताकर पोस्टर वायरल कर दी. गौरतलब है कि इसके बाद पारस जैन ने योग और व्यायाम करते हुए पार्टी को संदेश दिया. इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

टिकट नहीं मिला तो नागेश्वर यात्रा पर गए : पारस दैन का टिकट काटकर अनिल जैन कालूहेड़ा को उम्मीदवार के रूप में बीजेपी ने उतार दिया. पारस जैन की नाराजगी इस बात से है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक बार भी उनसे पूछा नहीं. बता दें कि जैसे ही उत्तर से अनिल जैन कालूहेड़ा का टिकट फाइनल हुआ तो पारस जैन नागेश्वर की यात्रा पर चले गए. पारस जैन ने एक पोस्ट सोशल मीडिया भेजी थी, जिसमे दुःख जाहिर करते हुए लिखा था कि कम से कम मुझसे एक बार तो पूछ लेते. इसी नाराजगी को दूर करने के लिए अब बीजेपी नेता जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.