ETV Bharat / state

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय व सिंधिया को दी सलाह- सोच-समझकर करें बयानबाजी - सोच समझकर करें बयानबाजी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सलाह देते हुए कहा कि दोनों नेताओं को सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए. मध्यप्रदेश की राजनीति में अब तक सभी एक-दूसरे का सम्मान करते आए हैं. यही परंपरा जारी रहनी चाहिए.

BJP leader Kailash Vijayvargiya advice
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय व सिंधिया को दी सलाह
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 11:42 AM IST

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय व सिंधिया को दी सलाह

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में शुक्रवार रात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद गर्भ गृह के द्वार से लिया. विजयवर्गीय ने नंदी हाल में बैठकर साधना की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की. विजयवर्गीय ने मंदिर परिसर में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह वैसे तो हमेशा दूसरे दलों के नेताओं का सम्मान करते आए हैं. लेकिन न जाने कैसे उज्जैन आकर मति भ्रष्ट हो गई, जो सिंधिया के बारे में विवादास्पद बयान दिया.

दोनों नेताओं के बयान सही नहीं : कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों के द्वारा दिए गए बयान को सही नहीं बताया. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए. विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह हमेशा दूसरों का सम्मान करते हैं लेकिन पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों कहा. भले विरोधी हों, सभी का सम्मान जरूरी है. दोनों नेताओं को गरिमा रखना चाहिए. जवाब पलट कर देना भी गलत है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेसी गलतफहमी में : कांग्रेस द्वारा चुनाव में जीत के दावों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये लोग गलतफहमी में जी रहे हैं. कांग्रेस की सरकार 15 महीने ही टिक सकी. 15 महीने में जनता ने देख लिया. उनके चेहरे बेनकाब हो गए हैं. दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. हाल ही में पुजारी-पुरोहित व श्रद्धालुओं द्वारा सिंगर बादशाह के गाने का विरोध दर्ज करने के बाद उनके द्वारा अब तक माफी नहीं मांगने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए कानून है. अगर कानून कार्रवाई नहीं करता है तो जनता खुद करेगी.

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय व सिंधिया को दी सलाह

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में शुक्रवार रात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद गर्भ गृह के द्वार से लिया. विजयवर्गीय ने नंदी हाल में बैठकर साधना की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की. विजयवर्गीय ने मंदिर परिसर में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह वैसे तो हमेशा दूसरे दलों के नेताओं का सम्मान करते आए हैं. लेकिन न जाने कैसे उज्जैन आकर मति भ्रष्ट हो गई, जो सिंधिया के बारे में विवादास्पद बयान दिया.

दोनों नेताओं के बयान सही नहीं : कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों के द्वारा दिए गए बयान को सही नहीं बताया. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए. विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह हमेशा दूसरों का सम्मान करते हैं लेकिन पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों कहा. भले विरोधी हों, सभी का सम्मान जरूरी है. दोनों नेताओं को गरिमा रखना चाहिए. जवाब पलट कर देना भी गलत है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेसी गलतफहमी में : कांग्रेस द्वारा चुनाव में जीत के दावों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये लोग गलतफहमी में जी रहे हैं. कांग्रेस की सरकार 15 महीने ही टिक सकी. 15 महीने में जनता ने देख लिया. उनके चेहरे बेनकाब हो गए हैं. दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. हाल ही में पुजारी-पुरोहित व श्रद्धालुओं द्वारा सिंगर बादशाह के गाने का विरोध दर्ज करने के बाद उनके द्वारा अब तक माफी नहीं मांगने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए कानून है. अगर कानून कार्रवाई नहीं करता है तो जनता खुद करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.