उज्जैन। जिले की उन्हेल कृषि उपज मंडी के पास स्टेशन रोड पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
उन्हेल पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हेल कृषि उपज मंडी के नजदीक शनिवार सुबह लगभग 11 बजे एक बाइक सवार कुलदीप सिंह निवासी जमालपुरा को एक एक्सयूवी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज किया. मामला दर्ज करने के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई है. वही मृतक का शव उन्हेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.