ETV Bharat / state

उज्जैन: भीम सेना ने सोशल मीडिया पर एसपी को दी धमकी - उज्जैन एसपी को धमकी

उज्जैन में एसपी मनोज कुमार सिंह को भीम सेना के सदस्य सतपाल तंवर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्दों से धमकी देते हुए कहा है कि हर हालात मे उन्हें जय भीम तो कहना ही होगा. दरअसल यह बात सामने आई है कि एसपी ने वायरलेस सेट पर जय भीम ना बोलने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन एसपी ने इन सभी बातों को निराधार बताया है.

Bhim Sena threatens Ujjain SP on social media
भीम सेना ने सोशल मीडिया पर एसपी को दी धमकी
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:36 PM IST

उज्जैन। भीम सेना के सदस्य सतपाल तंवर ने सोशल मीडिया पर एसपी मनोज कुमार सिंह को आपत्तिजनक शब्दों से धमकी दी है. सतपाल तंवर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि, नक्शा पलटना जानते हैं हम और सुन लो एसपी, जय भीम तो कहना होगा. वहीं भीम सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले दिनों उज्जैन एसपी ने वायरलेस सेट पर जय भीम नहीं बोलने के आदेश जारी किए थे. जबकि एसपी ने कहा कि उन्होंने कोई आदेश जारी नहीं किया है और ना ही उज्जैन में इस तरह का मैसेज चला, सब कुछ उन्हें बदनाम करने का कृत्य किया जा रहा है.

दरअसल कुछ दिन पहले कुछ समाचार पत्रों में उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की खबर छपी थी. जिसमें वायरलेस सेट पर पुलिसकर्मियों को जय भीम ना बोलने की इजाजत दी गई थी. लेकिन एसपी ने इस पूरी खबर को निराधार बता दिया. बुधवार को मामला पुनः सोशल मीडिया पर आने के बाद इस संबंध में उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा कभी भी इस संबंध में वायरलेस सेट पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और ना ही इस तरह की कोई बात सामने आई है. किसी के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया गया है.

एसपी ने बताया कि यह भ्रम है, जिसकी जांच चल रही है. मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम तक कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन लोग हैं,यह सामने आने के बाद पुलिस इस मामले में कुछ बता पाएगी. एसपी ने कहा कि मैंने हमेशा भीमराव अंबेडकर साहब का आदर किया है. उनके बारे में इस तरह के शब्द बोलना मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता हूं. उन्हीं का संविधान पढ़कर हम दिन रात काम करते हैं लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर मुझे बदनाम करने का कृत्य किया जा रहा है.

उज्जैन। भीम सेना के सदस्य सतपाल तंवर ने सोशल मीडिया पर एसपी मनोज कुमार सिंह को आपत्तिजनक शब्दों से धमकी दी है. सतपाल तंवर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि, नक्शा पलटना जानते हैं हम और सुन लो एसपी, जय भीम तो कहना होगा. वहीं भीम सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले दिनों उज्जैन एसपी ने वायरलेस सेट पर जय भीम नहीं बोलने के आदेश जारी किए थे. जबकि एसपी ने कहा कि उन्होंने कोई आदेश जारी नहीं किया है और ना ही उज्जैन में इस तरह का मैसेज चला, सब कुछ उन्हें बदनाम करने का कृत्य किया जा रहा है.

दरअसल कुछ दिन पहले कुछ समाचार पत्रों में उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की खबर छपी थी. जिसमें वायरलेस सेट पर पुलिसकर्मियों को जय भीम ना बोलने की इजाजत दी गई थी. लेकिन एसपी ने इस पूरी खबर को निराधार बता दिया. बुधवार को मामला पुनः सोशल मीडिया पर आने के बाद इस संबंध में उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा कभी भी इस संबंध में वायरलेस सेट पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और ना ही इस तरह की कोई बात सामने आई है. किसी के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया गया है.

एसपी ने बताया कि यह भ्रम है, जिसकी जांच चल रही है. मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम तक कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन लोग हैं,यह सामने आने के बाद पुलिस इस मामले में कुछ बता पाएगी. एसपी ने कहा कि मैंने हमेशा भीमराव अंबेडकर साहब का आदर किया है. उनके बारे में इस तरह के शब्द बोलना मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता हूं. उन्हीं का संविधान पढ़कर हम दिन रात काम करते हैं लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर मुझे बदनाम करने का कृत्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.