उज्जैन। महिदपुर में आज भीम आर्मी द्वारा तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने महिदपुर पुलिस थाने में दर्ज एट्रोसिटी एक्ट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर नाराजगी जाहिर की, कार्यकर्ताओं ने फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही आरक्षण को नवी सूची में रखने और अति बारिश से खराब हुई किसानों की फसलों का मुआवजा जल्द ही देने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी कैलाश सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन देने के बाद अनुविभागीय अधिकारी ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.