उज्जैन। अगहन मास के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती संपन्न हुई. इस दौरान बाबा महाकाल का भांग और मेवे से श्रृंगार किया गया. भक्त रात से ही लाइन में खड़े होकर भस्म आरती का पुण्य लेने के लिए इतंजार कर रहे थे.
अगहन मास के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी निकाली जाएगी. सवारी निकलने से पहले महाकाल मंदिर से महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. उसके बाद पुलिस बैंड और भजन मण्डली के साथ बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी.
इस दौरान महाकाल की शाही सवारी प्रमुख मार्गों से होती हुई क्षिप्रा नदी के तट पर पहुंचेगी. इसके बाद मंदिर के शाही पुजारी, बाबा महाकाल का क्षिप्रा के पवित्र जल से अभिषेक करेंगे.
इस शाही सवारी में उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता शामिल होंगे.