उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को उज्जैन पहुंची. यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi Visit Ujjain) ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. महाकाल मंदिर में 20 मिनट रुककर उन्होंने पूजा-अर्चना की. महाकाल का दूध से अभिषेक किया. राहुल ने विधि-विधान से पूजा की. सफेद धोती, रुद्राक्ष की माला पहने राहुल ने दंडवत प्रणाम भी किया. पहले प्रियंका गांधी भी इस सभा में शामिल होने वाली थी, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया था.
पंचामृत विधि से पूजन: बाबा महाकालेश्वर के धाम पर राहुल गांधी और कमलनाथ ने मंदिर के गर्भ गृह में पूजन अभिषेक किया. मंदिर के पुजारी रमण गुरु ने पंचामृत विधि से पूजन अभिषेक करवाया. पुजारी ने रुद्राक्ष की माला राहुल को पहनाई. इसके बाद राहुल ने भी दंडवत प्रणाम कर बाबा महाकाल और नंदी का आशीर्वाद लिया. राहुल का मंदिर समिति ने बाबा की तस्वीर, शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया. राहुल ने मंदिर में 30 मिनट के बाद जनसभा स्थल पहुंच गए. जनसभा के बाद राहुल वाल्मीकि धाम आश्रम जाएंगे और वहां से यात्रा के साथ ग्राम सुआसा में रात्रि विश्राम करेंगे.
Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी ने किए महाकाल के दर्शन, जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
महाकाल को साष्टांग प्रणाम: पूजन के दौरान उनके साथ कमलनाथ भी थे, लेकिन वे नंदी हाल में ही रुके रहे. राहुल गर्भगृह में गए. उन्होंने शिवलिंग पर बेलपत्र, गुलाल व अन्य पूजन सामग्री चढ़ाई. फिर दूध से अभिषेक किया. माला चढ़ाने के बाद उन्होंने नंदी की पूजा की. इसके बाद साष्टांग मुद्रा में महाकाल को प्रणाम किया. इससे पहले आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत उज्जैन के सांवेर से हुई थी. राहुल गांधी ने बच्चों के साथ चाय-नाश्ता और बच्चों से उनके भविष्य के बारे में बात की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने बच्चों के साथ डांस भी किया था.