उज्जैन। बाबा महाकालेश्वर की नगरी अवंतिका उज्जैनी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) का बुधवार को दूसरा दिन है. भारत जोड़ो यात्रा के सभी यात्री शहर के ही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास ग्राम सुरासा में सांदीपनि कॉलेज में ठहरे हुए हैं. गुरुवार सुबह यात्रा शुरू होगी और उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से होती हुई आगर जिले में शुक्रवार सुबह प्रवेश करेगी. यात्रा के दौरान उज्जैन शहर में हुई जनसभा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तमाम कार्यकर्ता नेता और प्रशासनिक अमले को धन्यवाद दिया. वहीं एमपी में यात्रा के दौरान लगे देश विरोधी नारे को लेकर उठ रहे सवालों पर पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा.
देश विरोधी नारों पर बोले दिग्विजय: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे के तथाकथित वीडियो को लेकर कहा कि यह 5 सेकंड का वीडियो जो वायरल हो रहा है. इसको मुद्दा बनाने का काम किसने किया है, यह सभी जानते हैं. छत पर खड़े होकर नारे कोई लगा रहा है तो क्या वो कांग्रेस का व्यक्ति होगा. यह सिर्फ आरएसएस और भाजपा का एक षड्यंत्र है और कुछ नहीं. दिग्विजय सिंह ने शहर में राहुल के तपस्वी वाले पोस्टरों को लेकर कहा कि सबकी अपनी-अपनी भावनाएं हैं. किसी को पोस्टर लगाने में राहुल से अनुमति थोड़ी लेना पड़ेगी.
महाकाल का दरबार क्या खुलेगा सत्ता का द्वार! जानें गांधी परिवार का उज्जैन से क्या है किस्मत कनेक्शन
'आप' को गुजरात में नहीं मिलेगी 5 सीटें: बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा को उज्जैन में आराम दिया गया है (bharat jodo yatra rest in ujjain). रेस्ट के दिन दिग्विजय सिंह ने पौधा रोपण किया. वहीं दिग्विजय सिंह से जब गुजरात चुनाव को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को 5 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं (bharat jodo yatra rest in ujjain). यह सब बेतुके दावे हैं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी होने जा रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का राजनीतिक उद्देश्य कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ समाज को जो संविधानिक तरीकों से दूर रखा जा रहा है, उसको जोड़ने का प्रयास है. भाजपा और आरएसएस ने जो नफरत का बीज बोया है, उसको भारत जोड़ो के माध्यम से खत्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह चुनाव की यात्रा नहीं है. यह जो संवैधानिक संस्था है, उनको संविधानिक तरीके से काम करने से रोका जा रहा है, उसको लोगों के सामने लाने की यात्रा है.
दिग्विजय ने सभा की सफलता के लिए दिया धन्यवाद: दिग्विजय सिंह ने विशाल आमसभा के लिए पार्टी के सारे नेता, मंडल ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अपार भीड़ एकत्रित करने लिए व आम जनता को समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा की मैंने आज हमारे कांग्रेस के सदस्य जिनका यह इंस्टिट्यूट है, उनके आग्रह पर परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया है.