ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra महाकाल के दर से राहुल का सरकार पर निशाना, युवाओं को तपस्या के बदले मिलता है व्यापम - rahul said india country of ascetics

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज उज्जैन पहुंची. महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने किसान, मजदूर, व्यापारी और प्रेस को तपस्वी बताया. राहुल ने कहा कि जो देश के असली तपस्वी हैं उनको तपस्या का फल नहीं मिल रहा, बल्कि बीजेपी की पूजा करने वालों को उसका फल मिल रह है.

Bharat Jodo Yatra
सभा को संबोधित करते राहुल
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:16 PM IST

उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज सातवां दिन है. यात्रा आज मध्यप्रदेश में महकाल की नगरी पहुंची (rahul gandhi visit mahakal). जहां राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन करने के बाद सभा को संबोधित किया (rahul gandhi addressed jabsabha in ujjain). राहुल गांधी ने कहा कि ये देश तपस्वी का देश है. भगवान शिव, श्रीकृष्ण और श्रीराम तपस्वी हैं. हिंदू धर्म के किसी भी भगवान को देखिए सभी ने तपस्या की है. राहुल ने कहा सिर्फ भगवान तपस्या नहीं करते, ब्लिक देश में और भी ऐसे कई लोग हैं जो तप्स्या करते हैं.

यह तपस्वियों का देश

नरेंद्र मोदी की पूजा करने वालों को मिल रहा सब कुछ: राहुल गांधी ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों को भोजन देने वाला किसान, उनका परिवार, बढ़ई, मजदूर, नाई, छोटे व्यापारी ये सभी तपस्या करते हैं, वो भी जिंदगी भर तपस्या करते हैं. इन लोगों के सामने मेरी कन्याकुमारी से अभी तक कि यात्रा कुछ भी नहीं है. इस दौरान राहुल गांधी ने किसान और मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि हिंदू धर्म कहता है कि तपस्वी की पूजा करो, लेकिन इन किसानों और मजदूरों को भारत की सरकार कुछ नहीं देती बल्कि जो नरेंद्र मोदी की पूजा कर रहा है, उसे सब कुछ दिया जा रहा है (rahul said India country of ascetics).

ujjain rahul jansabha
कमलनाथ ने किया राहुल का स्वागत

Bharat Jodo Yatra:राहुल गांधी ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, पंचामृत से अभिषेक कर किया साष्टांग प्रणाम

तपस्या के फल के नाम पर मिलता है व्यापम स्कैम: पीएम मोदी की पूजा करने वालों को रेलवे, एयरपोर्ट, पोर्ट, सड़के, बिजली और पानी सब कुछ उन्हें ही मिल रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान मैंने कई किसानों से हाथ मिलाया, उनकी तपस्या किसानों के हाथों में दिख जाती है. किसानों ने कहा कि हम इतनी तपस्या करते हैं, लेकिन हमारी मेहनत का फल क्यों नहीं मिल रहा. राहुल गांधी ने कहा वहीं दूसरी तरफ युवा जो पढ़ाई, लिखाई करके दिन रात मेहनत और तपस्या कर रहा है, जब फल मिलने का वक्त आता है तो पता चलता है कि व्यापम स्कैम हो गया. उन्होंने कहा कि जिंदगी भर मेहनत और तपस्या करने के बाद केंद्र और प्रदेश सरकार फल के तौर पर मजदूरी देता है. युवा पढ़-लिखकर मजदूर बन रहा है. इसके अलावा राहुल गांधी ने छोटे व्यापारियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी ही देश में रोजगार देते हैं.

युवाओं के बारे में क्या बोले राहुल गांधी

कमलनाथ को 'कमल' कहने पर नरोत्तम का हमला, Rahul Gandhi ने टू जी थ्री के बाद 'जी' लगाना बंद किया

राहुल ने बताया कौन-कौन है तपस्वी: वहीं राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा आज भी व्यापारी शाम को फ्री होकर जैसे ही घड़ी देखते हैं कि आठ बजने वाले हैं तो घबरा जाते हैं, क्योंकि इसी वक्त पर पीएम मोदी ने नोटबंदी की थी. फिर 4 घंटे बाद जीएसटी लागू की थी. राहुल ने कहा नोटबंदी और जीएसटी ये सरकार की पॉलिसी नहीं बल्कि हथियार था. वही चीज किसानों के साथ तीन कृषि कानून के जरिए करने की कोशिश की लेकिन किसानों की शक्ति ने उन्हें करने नहीं दिया. संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने प्रेस को भी तपस्वी बताया. प्रेस की तपस्या है कि सच्चाई देखो और देश की जनता को दिखाओ, लेकिन कर नहीं पाते क्योंकि पीछे से लगाम लगी हुई है. बीजेपी के लोग बीजेपी की तपस्या करते हैं और दूसरे की तपस्या का फल लेते हैं, जबकि उसका हकदार कोई और है. राहुल गांधी ने कहा तपस्या ही भगवान है. भारत में किसान,मजदूर, छोटे व्यापारी और मीडिया ये देश के तपस्वी हैं. इनका अपमान हो रहा है. राहुल ने कहा ये कांग्रेस पार्टी की यात्रा नहीं है बल्कि हिंदूस्तान की यात्रा है. ये यात्रा किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की यात्रा है, ये प्रेस की यात्रा है. राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भले ही प्रेस वाले लिख नहीं पा रहे हैं लेकिन ये उनकी यात्रा है.

उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज सातवां दिन है. यात्रा आज मध्यप्रदेश में महकाल की नगरी पहुंची (rahul gandhi visit mahakal). जहां राहुल गांधी ने बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन करने के बाद सभा को संबोधित किया (rahul gandhi addressed jabsabha in ujjain). राहुल गांधी ने कहा कि ये देश तपस्वी का देश है. भगवान शिव, श्रीकृष्ण और श्रीराम तपस्वी हैं. हिंदू धर्म के किसी भी भगवान को देखिए सभी ने तपस्या की है. राहुल ने कहा सिर्फ भगवान तपस्या नहीं करते, ब्लिक देश में और भी ऐसे कई लोग हैं जो तप्स्या करते हैं.

यह तपस्वियों का देश

नरेंद्र मोदी की पूजा करने वालों को मिल रहा सब कुछ: राहुल गांधी ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों को भोजन देने वाला किसान, उनका परिवार, बढ़ई, मजदूर, नाई, छोटे व्यापारी ये सभी तपस्या करते हैं, वो भी जिंदगी भर तपस्या करते हैं. इन लोगों के सामने मेरी कन्याकुमारी से अभी तक कि यात्रा कुछ भी नहीं है. इस दौरान राहुल गांधी ने किसान और मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि हिंदू धर्म कहता है कि तपस्वी की पूजा करो, लेकिन इन किसानों और मजदूरों को भारत की सरकार कुछ नहीं देती बल्कि जो नरेंद्र मोदी की पूजा कर रहा है, उसे सब कुछ दिया जा रहा है (rahul said India country of ascetics).

ujjain rahul jansabha
कमलनाथ ने किया राहुल का स्वागत

Bharat Jodo Yatra:राहुल गांधी ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, पंचामृत से अभिषेक कर किया साष्टांग प्रणाम

तपस्या के फल के नाम पर मिलता है व्यापम स्कैम: पीएम मोदी की पूजा करने वालों को रेलवे, एयरपोर्ट, पोर्ट, सड़के, बिजली और पानी सब कुछ उन्हें ही मिल रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान मैंने कई किसानों से हाथ मिलाया, उनकी तपस्या किसानों के हाथों में दिख जाती है. किसानों ने कहा कि हम इतनी तपस्या करते हैं, लेकिन हमारी मेहनत का फल क्यों नहीं मिल रहा. राहुल गांधी ने कहा वहीं दूसरी तरफ युवा जो पढ़ाई, लिखाई करके दिन रात मेहनत और तपस्या कर रहा है, जब फल मिलने का वक्त आता है तो पता चलता है कि व्यापम स्कैम हो गया. उन्होंने कहा कि जिंदगी भर मेहनत और तपस्या करने के बाद केंद्र और प्रदेश सरकार फल के तौर पर मजदूरी देता है. युवा पढ़-लिखकर मजदूर बन रहा है. इसके अलावा राहुल गांधी ने छोटे व्यापारियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी ही देश में रोजगार देते हैं.

युवाओं के बारे में क्या बोले राहुल गांधी

कमलनाथ को 'कमल' कहने पर नरोत्तम का हमला, Rahul Gandhi ने टू जी थ्री के बाद 'जी' लगाना बंद किया

राहुल ने बताया कौन-कौन है तपस्वी: वहीं राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा आज भी व्यापारी शाम को फ्री होकर जैसे ही घड़ी देखते हैं कि आठ बजने वाले हैं तो घबरा जाते हैं, क्योंकि इसी वक्त पर पीएम मोदी ने नोटबंदी की थी. फिर 4 घंटे बाद जीएसटी लागू की थी. राहुल ने कहा नोटबंदी और जीएसटी ये सरकार की पॉलिसी नहीं बल्कि हथियार था. वही चीज किसानों के साथ तीन कृषि कानून के जरिए करने की कोशिश की लेकिन किसानों की शक्ति ने उन्हें करने नहीं दिया. संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने प्रेस को भी तपस्वी बताया. प्रेस की तपस्या है कि सच्चाई देखो और देश की जनता को दिखाओ, लेकिन कर नहीं पाते क्योंकि पीछे से लगाम लगी हुई है. बीजेपी के लोग बीजेपी की तपस्या करते हैं और दूसरे की तपस्या का फल लेते हैं, जबकि उसका हकदार कोई और है. राहुल गांधी ने कहा तपस्या ही भगवान है. भारत में किसान,मजदूर, छोटे व्यापारी और मीडिया ये देश के तपस्वी हैं. इनका अपमान हो रहा है. राहुल ने कहा ये कांग्रेस पार्टी की यात्रा नहीं है बल्कि हिंदूस्तान की यात्रा है. ये यात्रा किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की यात्रा है, ये प्रेस की यात्रा है. राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भले ही प्रेस वाले लिख नहीं पा रहे हैं लेकिन ये उनकी यात्रा है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.