उज्जैन। भैरवगढ़ प्रिंट को लेकर कालियादेह ग्राम में बनाया गया महिलाओं का स्व सहायता समूह बहुत ही अच्छा काम कर रहा है. महिलाओं द्वारा कॉटन पर भैरवगढ़ की छपाई से तैयार किये गये सलवार सूट, पिलो कवर, लुंगी, बेडशीट आदि अब ऑनलाइन बिकने लगे है. इस प्रोडक्ट का कोड ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के द्वारा ASIN:B08RMRTR69 और प्रोडक्ट का पार्ट नम्बर UJJAIN AAJEEVIKA रखा गया है.
सूरत और दक्षिण होती है रॉ मटेरियल की खरीदारी
स्व सहायता समूह की अध्यक्ष नसीम बी ने जानकारी देते हुए बताया कि वे गुजरात के सूरत और दक्षिण से रॉ मटेरियल और खरीदती हैं. उनका कहना है कि बटिक प्रिंट के ब्लॉक जो कि पीतल के बनते हैं वो सूरत से आते हैं. नये प्रयोग से परम्परागत प्रिंटिंग में अधिक सफाई आई है. स्व सहायता समूह का टर्न ओवर 90 हजार से एक लाख प्रतिवर्ष है, जो अब बढ़ने कि उम्मीद है. महिला कारीगरों का कहना है कि कपड़े पर वेक्सिंग करने के बाद बटिक से डिजाईन का निर्माण किया जाता है. फिर इनको रंगा जाता है और बाद में गर्म पानी से धोकर वेक्स निकाला जाता है. प्रिंटिंग का कार्य उनका पुश्तैनी है.
ऑनलाइन बिक्री के आधार पर बढ़ेगा उत्पाद
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि आजीविका मिशन के तहत भैरवगढ़ प्रिंट को लेकर कालियादेह ग्राम में बनाया गया महिलाओं का स्वसहायता समूह अच्छा काम कर रहा है. इस समूह के द्वारा भैरवगढ़ प्रिंट की युनिक बंधेज, बटिक एवं ब्लॉक प्रिंटिंग की जा रही है. स्व सहायता समूह के बनाये कुछ प्रोडक्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने लांच किया हैं. ऑनलाइन बिक्री के आधार पर स्व सहायता समूह का उत्पाद और बढ़ाया जायेगा.