दमोह। केंद्र सरकार द्वारा बीड़ी कारोबार से जुड़े कोटपा कानून 2003 में संशोधन लागू होने से बीड़ी कारोबार ठप हो जाएगा. इस कोटपा कानून संशोधन के विरोध में हटा नगर की सैकड़ों महिला बीड़ी मजदूरों ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम भाजपा विधायक पीएल तंतवाय को ज्ञापन सौंपा है.
नगर व ग्रामीण इलाकों से आई महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जुलूस निकाला और कोटपा कानून का विरोध किया. नगर के मुख्य मार्गों से निकला जुलूस भाजपा कार्यालय पहुंचा, जहां 200 से अधिक महिलाओं के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन में कहा गया कि हम अनपढ़ महिलाएं बीड़ी बनाकर अपनी रोजीरोटी चलाते है. ऐसा पता चला है कि कोटपा कानून में बदलाव आने वाला है, जिसका असर बीड़ी व्यापार पर पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि यह कानून आएगा तो बीड़ी का बनवाना कम हो जाएगा, इसलिए हम गरीब महिलाओं की मांग है कि इस कोटपा कानून में कोई बदलाव नहीं करें.