ETV Bharat / state

भाई दूज पर हुआ पाड़ो की लड़ाई का आयोजन, प्रतिबंध के बाद भी रोकने नहीं आया प्रशासन - उज्जैन न्यूज

उज्जैन में भाई दूज के मौके पाड़ो की लड़ाई का आयोजन हुआ. प्रतिबंध के बाद भी पुलिस प्रशासन इस आयोजन को रोकने में असहाय दिखाई दिया.

Bhai Dooj in ujjain
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 8:51 PM IST

उज्जैन। भाई दूज के मौके पर नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाड़ो की लड़ाई का आयोजन हुआ. जहां करीब 10 से अधिक जोड़ी पाड़ो की लड़ाई हुई. इस दौरान दूर दूर से आये लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. हालांकि यह लड़ाई थाने से महज चंद कदम की दूरी पर आयोजित हुई, जहां पुलिस प्रशासन भी इस आयोजन को रोकने में असहाय दिखाई दिया.

उज्जैन में पाड़ो की लड़ाई का आयोजन


यह आयोजन कई सालों से किया जा रहा है. जब मनोरंजन के साधन नहीं हुआ करते थे तब लोगों के लिए यही मनोरंजन का जरीया था, लेकिन आज आधुनिक युग में भी सदियों पुरानी यह परंपरा निभाई जा रही है. उसी के तहत दिवाली के बाद पढ़ने वाली यम द्वितीया पर यहां लड़ाई का आयोजन किया जाता है.


प्रतिबंध के बाद भी थाने से 100 मीटर दूर ही लड़ाई होती रही लेकिन प्रशासन ने इसे नहीं रोका. बजरंगदल के नेता रुपेश ठाकुर ने बताया की हमारी परम्परा के चलते यहां आयोजन होता है और आगे भी जारी रहेगा जो लोग पाड़े काटकर खाते हैं, उन पर कोई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई नहीं होती और लड़ाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाती है.

उज्जैन। भाई दूज के मौके पर नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाड़ो की लड़ाई का आयोजन हुआ. जहां करीब 10 से अधिक जोड़ी पाड़ो की लड़ाई हुई. इस दौरान दूर दूर से आये लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. हालांकि यह लड़ाई थाने से महज चंद कदम की दूरी पर आयोजित हुई, जहां पुलिस प्रशासन भी इस आयोजन को रोकने में असहाय दिखाई दिया.

उज्जैन में पाड़ो की लड़ाई का आयोजन


यह आयोजन कई सालों से किया जा रहा है. जब मनोरंजन के साधन नहीं हुआ करते थे तब लोगों के लिए यही मनोरंजन का जरीया था, लेकिन आज आधुनिक युग में भी सदियों पुरानी यह परंपरा निभाई जा रही है. उसी के तहत दिवाली के बाद पढ़ने वाली यम द्वितीया पर यहां लड़ाई का आयोजन किया जाता है.


प्रतिबंध के बाद भी थाने से 100 मीटर दूर ही लड़ाई होती रही लेकिन प्रशासन ने इसे नहीं रोका. बजरंगदल के नेता रुपेश ठाकुर ने बताया की हमारी परम्परा के चलते यहां आयोजन होता है और आगे भी जारी रहेगा जो लोग पाड़े काटकर खाते हैं, उन पर कोई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई नहीं होती और लड़ाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाती है.

Intro:उज्जैन में आयोजित हुई पाड़ो की लड़ाई लोगो ने खूब उठाया लुत्फ़ प्रशासन रहा मोन


Body:उज्जैन भाई दूज के मोके पर हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी उज्जैन में नीलगंगा थाना छेत्र के अंतर्गत पाड़ो की लड़ाई का आयोजन हुआ जहा करीब 10 से अधिक जोड़ी पाड़ो की लड़ाई हुई इस दौरान दूर दूर से आये लोगो ने मनोरंजन करते हुए लड़ाई का लुत्फ़ उठाया हालांकि यह लड़ाई थाने से महज चंद कदम दुरी पर आयोजित हुई जहा पुलिस प्रशासन भी इस लड़ाई को को रोकने में असहाय दिखाई दिया।



Conclusion:उज्जैन भाई दूज पर परंपरागत तरीके से पाड़ो की लड़ाईआयोजित की गयी इस दौरान ढ़ी संख्या में लड़ाई देखने लोग पहुंचे यहाँ आयोजन हर वर्ष परम्परा गत तरीके से कच्चे मसान में आयोजित किया हे जहा दूर दूर से पाड़ो की लड़ाई का लुत्फ़ उठाने लोग पहुँचते हे कहां जाता है जब मनोरंजन के साधन नहीं हुआ करते थे तब इस तरीके के मनोरंजन से ही आम पब्लिक देखकर उत्साहित होती थी आज आधुनिक युग आ चुका है लेकिन सदियों पुरानी जो परंपरा चली आ रही है उसी के तहत दिवाली के बाद पढ़ने वाली यम द्वितीया पर यहाँ लड़ाई का आयोजन किया जाता हे लड़ाई के दौरान यादव समाज के लोगों द्वारा पाड़ो के नाम मंगल वीरू जय ओम सलमान और शाहरुख रखे गए हैं प्रतिबंध के बाद भी थाने से 100 मीटर दूर ही लड़ाई होती रही न तो प्रशासन ने किसी प्रकार की रोकने की हिम्मत जुटाई न ही पुलिस प्रशासन द्वारा , बजरंगदल के नेता रुपेश ठाकुर ने बताया की हमारी परम्परा के चलते यहाँ आयोजन होता हे और आगे भी जारी रहेगा जो लोग पाड़े काटकर खाते हे उनपर कोई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही नहीं होती और लड़ाने वाले लोगो पर कार्यवाही की जाति हे आम जन अपनी परम्परा के पालन के लिए और लोगो के मनोरंजन के लिए यहाँ आयोजन करते हे



बाइट ---- रूपेश ठाकुर आयोजक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.